रांची : फोन कर बुलाया गया था, नहीं थी बैठक की लिखित सूचना

मंत्री अमर बाउरी के गवाहों का बयान दर्ज दलबदल मामले में अगली गवाही छह को रांची : विधानसभा में मंगलवार को दल-बदल मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान मंत्री अमर बाउरी के छह गवाहों ने अपना पक्ष रखा. विधानसभा परिसर में आयोजित ओपेन कोर्ट में विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव के सामने गवाही के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 9:18 AM
मंत्री अमर बाउरी के गवाहों का बयान दर्ज
दलबदल मामले में अगली गवाही छह को
रांची : विधानसभा में मंगलवार को दल-बदल मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान मंत्री अमर बाउरी के छह गवाहों ने अपना पक्ष रखा. विधानसभा परिसर में आयोजित ओपेन कोर्ट में विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव के सामने गवाही के दौरान झाविमो के पूर्व जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि रांची के दलादली में हुई पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए फोन कर सूचना दी दी थी. बैठक की लिखित कोई सूचना नहीं थी. इसमें दो तिहाई मत से झाविमो के भाजपा में विलय की मुहर लगी. बैठक की अध्यक्षता जानकी यादव ने की थी. इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे.
धनबाद के झाविमो के पूर्व कोषाध्यक्ष उचित महतो ने वकील से पूछताछ के दौरान बताया कि फोन पर सूचना दी गयी थी कि दलादली में बैठक है. इससे पूर्व भी दो-तीन बार बैठक में विलय की बात हुई थी. बाबूलाल मरांडी ने अमित शाह से भी मुलाकात की थी. यह पूछे जाने पर कि क्या बाबूलाल मरांडी भी बैठक में आये थे. श्री महतो ने कहा कि दोनों नेता बैठक में नहीं आये थे, लेकिन उनके आने की सूचना थी. तीन-चार घंटे की मीटिंग के बाद तय हुआ कि पार्टी का बीजेपी में विलय होगा. इसका सभी लोगों ने समर्थन किया. गवाह गोपाल चंद्र दास ने कहा कि मीटिंग में रणधीर सिंह, नवीन जायसवाल, अालोक चौरसिया, अमर बाउरी थे. उसमें तय हुआ था कि झाविमो का भाजपा में विलय हो गया. गवाह प्रकाश बाउरी ने कहा कि आठ फरवरी 2015 को पार्टी का विलय भाजपा में हुआ था. इस मौके पर अंचित बाउरी व हरेंद्र नाथ महतो की भी गवाही हुई.
नहीं उपस्थित हो सके दो गवाह
अमर बाउर की ओर से दो गवाह सृष्टिधर महतो और सत्य नारायण महथा उपस्थित नहीं हो सके. अब आगे इनकी गवाही नहीं होगी. छह अप्रैल को आयोजित अगली सुनवाई के दौरान आलोक चौरसिया के चार गवाहों का पक्ष सुना जायेगा. इसी दिन मंत्री रणधीर सिंह के गवाहों का पक्ष भी सुना जायेगा.