रांची : डोर-टू-डोर करें कैंपेन, मतभेद को समाप्त कर बनायें माहौल : रघुवर
रांची : राज्य के 34 नगर निकायों में हो रहे चुनाव को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रभारियों, जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों को टिप्स दिये. कहा कि मतभेद समाप्त कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनायें. डोर-टू-डोर कैंपेन करें. भाजपा का हर कार्यकर्ता अपने आवास पर पार्टी का […]
रांची : राज्य के 34 नगर निकायों में हो रहे चुनाव को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रभारियों, जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों को टिप्स दिये. कहा कि मतभेद समाप्त कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनायें. डोर-टू-डोर कैंपेन करें. भाजपा का हर कार्यकर्ता अपने आवास पर पार्टी का झंडा लगाये. छोटी-छोटी बैठकें आयोजित की जायें. श्री दास ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर शहरी क्षेत्र की समस्याओं को तेजी से हल करने और सुविधा बढ़ाने का कार्य किया है. इसकी वजह से नगरीय जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार हुआ है. कार्यकर्ता इन बातों को मतदाताओं तक पहुंचाने का कार्य करें. यकीनन पार्टी विकास के आधार पर जनता का विश्वास प्राप्त करेगी.
भाजपा के पास है समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज : दो सत्रों में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल ने कहा कि भाजपा के पास समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज है. मजबूत बूथ संरचना, कार्यकर्ताओं के परिश्रम एवं जनता के सहयोग से पार्टी पार्टी सभी निकायों के चुनाव को जीतेगी. प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार ने दलीय आधार पर निकाय चुनाव कराने की मांग को पूरा किया है. जनता सरकार की नीतियों व कार्यकर्ताओं के साथ है. बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश व धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ने किया. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष समीर उरांव, सत्येंद्र तिवारी, आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, मुनेश्वर साहू, गणेश मिश्रा, जेबी तुबिद, प्रवीण प्रभाकर आदि मौजूद थे.
चुनाव तक क्षेत्र में प्रवास करेंगे चुनाव प्रभारी : पार्टी की ओर से नियुक्त चुनाव प्रभारी अपने क्षेत्रों में प्रवास करेंगे. साथ ही बूथ अध्यक्षों व पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे. विधायक बिरंची नारायण को रांची नगर निगम क्षेत्र का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा में सबसे ज्यादा कार्यकर्ता हैं. टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी स्वाभाविक प्रक्रिया है. कई कार्यकर्ताओं से बात हुई है. उन्होंने अपना नाम वापस भी ले लिया है.
रांची. झाविमो महानगर की बैठक में नगर निगम चुनाव के तैयारी की समीक्षा हुई. पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झाविमो पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतर रहा है. 10 साल में नगर निगम चुनाव में विकास का एक भी काम नहीं हुआ है. झाविमो प्रत्याशी मेयर और डिप्टी मेयर में जीतेंगे, तो नाली और गली प्राथमिकता होगी. किसी को उजड़ने नहीं दिया जायेगा. केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने कहा कि राजधानी की जनता मेयर और डिप्टी मेयर के कार्य प्रणाली से त्रस्त है.
शहर को नारकीय स्थिति में ले जाने में दोनों का महत्वपूर्ण योगदान है. केंद्रीय सचिव राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि झाविमो पिछले 12 वर्षों से जन मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहा है. इस बार दोनों सीटों पर झाविमो का कब्जा होगा. बैठक में केके पोद्दार, महापौर प्रत्याशी शिवा कच्छप, उपमहापौर प्रत्याशी उत्तम यादव, शोभा यादव, सुचिता सिंह, मोईन अंसारी, नजीबुल्लाह खान, सीमा श्रीवास्तव, अनीता गाड़ी, मंतोष सिंह, दीपू सिन्हा, विनिता मुंडा, गीता नायक आदि मौजूद थे.
मंडलों के प्रभारी बनाये गये
पार्टी के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने नगर निगम चुनाव को लेकर प्रभारियों की नियुक्ति की है. इसमें सुखदेवनगर मंडल में सीमा श्रीवास्तव, दीपू सिन्हा व मंतोष सिंह, गोंदा मंडल में सूरज टोप्पो, संजय टोप्पो व अनिता गाड़ी, बरियातू मंडल में संपत्ति देवी व रेयाज खान को प्रभारी बनाया गया है. कोकर मंडल में संतोष कुमार व अभिजीत दत्ता, लालपुर मंडल में सुनीता सिंह व मोईज अख्तर, लोअर बाजार मंडल में अश्रिता कुजूर, उमर भाई व मुजीब कुरैशी, हिंदपीढ़ी मंडल में शोभा यादव, नदीम एकबाल, दीपू गाड़ी अरगोड़ा मंडल में सूरज शाहदेव, शिवशंकर साहू, डोरंडा मंडल में मोईन अंसारी व नजीबुल्लाह खान, अपर बाजार में आदित्य मोनू व एस मृदुला को रखा गया है. हटिया में सुचिता सिंह व एस कुमार, धुर्वा मंडल में भूपेंद्र कुमार अमित सिंह व चुटिया मंडल में केके पोद्दार व उमाशंकर ताती को प्रभारी बनाया गया है.