नगर निगम और नगर निकायों की कार्यशैली से गुस्से में हैं व्यवसायी

झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति ने कहा रांची : झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति की सातवीं बैठक होटल ग्रीन होराइजन में मंगलवार को हुई. इसमें रांची नगर निगम के अलावा कई जिलों के नगर निकायों की ध्वस्त कार्यशैली पर सदस्यों ने चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि नगर निगम का रवैया बाजार टांड़, चुटिया व बहूबाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 9:22 AM
झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति ने कहा
रांची : झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति की सातवीं बैठक होटल ग्रीन होराइजन में मंगलवार को हुई. इसमें रांची नगर निगम के अलावा कई जिलों के नगर निकायों की ध्वस्त कार्यशैली पर सदस्यों ने चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि नगर निगम का रवैया बाजार टांड़, चुटिया व बहूबाजार में आवंटित दुकानदारों के प्रति सही नहीं है. किराये को लेकर परेशानी होती है.
रेन वाटर हार्वेस्टिंग कराने के बाद भी लोगों के पास जुर्माना राशि का नोटिस भेजा जा रहा है. भवनों की मापी के नाम पर भी लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. दिसंबर से नन-ओवन कैरी बैग को प्रतिबंधित करने के बाद व्यापार प्रभावित हो रहा है. अब तक निगम इसका विकल्प नहीं लाया. चैंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि इनकी कार्यशैली से व्यवसायी गुस्से में हैं. चेंबर सभी समस्याओं पर नगर आयुक्त से बात करेगा.
नक्शा पास करने का काम ठप : व्यापारियों ने कहा कि देवघर में नक्शा पास करने का कार्य वर्तमान में लगभग ठप है. तीन महीने पूर्व यहां केवल पांच से छह नक्शे ही पास हुए. देवघर उपायुक्त ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से एनओसी लेने की अनिवार्यता का नोटिस जारी कर किसी भी प्रकार की संरचना एवं मकान का नक्शा पास करने पर रोक लगायी गयी है. गुमला के व्यवसायियों ने कहा कि गुमला में नगरपालिका और पीएचडी विभाग में आपसी विरोधाभास के कारण वर्तमान में पेयजलापूर्ति सेवा बंद कर दी गयी है. गुमला में बाइपास सड़क के नहीं होने से यातायात की समस्या बनी हुई है.
16 अप्रैल से शुरू होगा चेंबर ऑन ह्वील : व्यवसायियों ने कहा कि पंडरा बाजार समिति में दुकानों एवं गोदामों के किराया को लेकर भारी परेशानी हो रही है. 16 रुपये प्रति वर्गफीट की दर से भुगतान करने का नोटिस दिया जा रहा है. अप्रैल में चेंबर ऑन व्हिल का राज्यस्तरीय दौरा शुरू किया जायेगा. निर्णय लिया गया कि राजधानी में प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर के ट्रेड फेयर का आयोजन चेंबर करेगा. चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया को चेयरमैन मनोनीत किया गया.
बैठक में ये थे मौजूद : बैठक में चेंबर के उपाध्यक्ष दीनदयाल वर्णवाल, महासचिव कुणाल अजमानी, सह सचिव प्रवीण छाबड़ा, अश्विनी राजगढ़िया, राहुल मारू, अमित माहेश्वरी, निर्मल झुनझुनवाला, कार्यकारिणी सदस्य आनंद गोयल, दीपक मारू, किशोर मंत्री, मुकुल तनेजा, कमल जैन, पंकज पोद्दार, प्रवीण लोहिया, आरडी सिंह, राम बांगड़, सदस्य पवन शर्मा, विनय अग्रवाल, ललित केडिया, किशन अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version