रांची से पिस्का पहली बार चली इलेक्ट्रिक इंजन युक्त मालगाड़ी
रांची : रांची से पिस्का तक पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन युक्त 59 रैकवाली खाली मालगाड़ी को मंगलवार को रांची रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया. इस मालगाड़ी में पिस्का से कोयले को ढुलाई की जायेगी. अधिकारियों ने कहा कि सब कुछ सामान्य रहा. उधर, मुख्य संरक्षा आयुक्त की अोर से लोहरदगा तक इलेक्ट्रिक इंजन चलाने […]
रांची : रांची से पिस्का तक पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन युक्त 59 रैकवाली खाली मालगाड़ी को मंगलवार को रांची रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया. इस मालगाड़ी में पिस्का से कोयले को ढुलाई की जायेगी. अधिकारियों ने कहा कि सब कुछ सामान्य रहा. उधर, मुख्य संरक्षा आयुक्त की अोर से लोहरदगा तक इलेक्ट्रिक इंजन चलाने की अनुमति मिलने के बाद से अप्रैल के पहले सप्ताह से रांची-लोहरदगा लाइन में इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन चलने लगेगी. इस संबंध में महाप्रबंधक ने दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि चारों ट्रेनों को विद्युत इंजन लगाकर लोहरदगा तक चलाया जाये. वहीं, थ्री आरएल को लोहरदगा से टोरी तक डीजल इंजन के सहारे चलायी जाये. चलाने में तकनीकी समस्या को देखते हुए संभवत: तीन ट्रिप ट्रेन को लोहरदगा तक विद्युत इंजन लगाकर चलाया जायेगा. यह ट्रेन कब से चलेगी, इसकी सूचना जल्द दे दी जायेगी.