ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के लिए प्रयोग के तौर पर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे
रांची : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजधानी रांची में बनने वाले कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर के निर्माण को लेकर कवायद तेज हो गयी है. सोमवार से रांची में कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर पर आधारित तीन दिवसीय प्रूफ ऑफ कंसेप्ट का डिस्प्ले शुरू हो गया है. इसके लिए राजधानी के कई चौक-चौराहों से […]
रांची : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजधानी रांची में बनने वाले कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर के निर्माण को लेकर कवायद तेज हो गयी है. सोमवार से रांची में कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर पर आधारित तीन दिवसीय प्रूफ ऑफ कंसेप्ट का डिस्प्ले शुरू हो गया है. इसके लिए राजधानी के कई चौक-चौराहों से सीधे ट्रैफिक सिस्टम की मॉनिटरिंग भी की जा रही है. इसके लिए राजधानी के सहजानंद चौक, सुजाता चौक, हिनू चौक में प्रयोग के तौर पर मशीन लगायी गयी है.
कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर के निर्माण में कुल 150.25 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. जो डिस्प्ले लगाया गया है इसे प्रूफ अॉफ कंसेप्ट कहा गया है. प्रूफ ऑफ कंसेप्ट के दूसरे दिन राज्य सरकार के सुडा निदेशक राजेश शर्मा और रांची के नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि के साथ कई अधिकारियों ने शहर में चौक-चौराहों पर लगे डिस्प्ले सिस्टम का निरीक्षण भी किया. अधिकारी 28 मार्च को रांची नगर निगम जाकर भी डिस्प्ले देखेंगे और तीनों कंपनियों एलएंडटी, हनीवेल और बेल के अधिकारियों से इस सी फोर डिस्प्ले के बारे में विस्तृत जानकारी लेंगे.
कमांड कंट्रोल में खास
1. इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम 2. रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन 3. ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन 4. स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम 5. स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम 6. इन्वायरमेंटल सेंसर 7. फ्री वाई-फाई सेवा 8. एडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम 9. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम की निगरानी 10. पब्लिक एड्रेस सिस्टम 11. इमरजेंसी कॉल बॉक्स.
होंगे ये फायदे
– शहर के अस्त-व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था में दिखेगा बदलाव – नियम तोड़ने वालों के घर पर सीधे पहुंचेगा इ-चालान – सिग्नल तोड़ने वाले लोगों की संख्या में आयेगी कमी – सीसीटीवी कैमरों की नजर में आच्छादित राजधानी में अपराध के ग्राफ में भी आयेगी कमी – गंतव्य स्थान से पहुंचने से पहले लोगों को पार्किंग में उपलब्ध जगह की भी मिलेगी जानकारी – पर्यावरण में प्रदूषण के स्थिति की भी मिलती रहेगी जानकारी – शहर में नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं जैसे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्ट्रीट लाइट, ट्रांसपोर्टेशन से अपडेट रहेंगे लोग.
क्या-क्या व्यवस्था होगी
इस कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर में डाटा सेंटर की व्यवस्था होगी जिसके तहत वीडियो सर्विलांस ,पुलिस सर्विलांस को कनेक्ट किया जायेगा. वहीं दूसरी तरफ पूर्व से संचालित रांची नगर निगम द्वारा सिटी बस और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में काम कर रही गाड़ियों की भी ऑनलाइन मॉनीटरिंग सेंटर के माध्यम से की जायेगी. शहर में जगह-जगह इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगे रहेंगे. जिसके माध्यम से लोग अपनी समस्या का त्वरित समाधान पा सकेंगे.पूरे शहर में लगभग डेढ़ सौ जगहों पर 400 एक्सेस प्वाइंट के सहयोग से वाईफाई सेवा दी जाएगी. जो पहले 30 मिनट तक के लिए नि:शुल्क होगी. साथ-साथ एलइडी लाइट और अन्य सेवाओं पर भी नजर रखी जा सकेगी.
केंद्र और राज्य सरकार की सोच है कि शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए इन पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाये. इसलिए स्मार्ट सिटी मिशन में पैन सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का निर्माण होना है. इसके लिए टेंडर में तीन कंपनियों ने हिस्सा लिया है. इसमें एलएंडटी, हनीवेल और बेल नामक कंपनी की ओर से प्रूफ ऑफ कंसेप्ट का डिस्प्ले नगर निगम सभागार से किया जा रहा है. जल्द ही इस दिशा में शहर में काम शुरू होगा.
राजेश शर्मा, निदेशक, सुडा