हर हाल में सुनिश्चित करायें पेयजल आपूर्ति शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर जारी करें
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने आवास पर आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि लोगों को पानी की किल्लत न हो. इसके लिए विशेष तैयारी करें. जो शिकायतें आ रही हैं, उनका त्वरित निष्पादन करें. शिकायत के लिए जनसंवाद के नंबर के साथ-साथ अलग से भी विभाग […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने आवास पर आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि लोगों को पानी की किल्लत न हो. इसके लिए विशेष तैयारी करें. जो शिकायतें आ रही हैं, उनका त्वरित निष्पादन करें. शिकायत के लिए जनसंवाद के नंबर के साथ-साथ अलग से भी विभाग एक नंबर जारी करे. पेयजल आपूर्ति के लिए प्रतिदिन अखबारों के माध्यम से लोगों को जानकारी दें. बैठक में रांची के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी करने का निर्देश दिया गया. जिसमें नगर निगम और पेयजल के एक अधिकारी मॉनीटरिंग करेंगे.
जल्द ही पूरा होगा जीरो कट का सपना
बैठक में बताया गया कि रांची में अंडरग्राउंड केबलिंग के कारण बिजली आपूर्ति की समस्या आ रही है जिस कारण पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है. अंडरग्राउंड केबलिंग होने तक यह समस्या बनी रहेगी. मुख्यमंत्री ने इसके लिए रुक्का जलापूर्ति केंद्र में एक हाइपावर का जेनरेटर लगाने व एक नया मोटर भी लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिये बिजली की समस्या रहेगी. व्यवस्था सुधारने का काम चल रहा है. जल्द ही इसके सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे. अंडरग्राउंड केबलिंग होने के बाद रांची के जीरो कट का सपना भी पूरा होगा. शहर में पानी की टंकियों की कमी को पूरा करने के लिए टेंडर प्रक्रिया को तेज करने को कहा. इसमें बताया गया कि रांची में 14 जलमीनार बनना है, जिसमें सात के लिए जमीन आवंटित हो गयी है, पर कोई संवेदक एक-एक जलमीनार बनाने के लिए नहीं आ रहा है. सीएम ने सभी 14 जलमीनारों के लिए एक ही टेंडर जारी करने का निर्देश दिया, ताकि कोई बड़ी कंपनी काम ले और बेहतर तरीके से कर सके. उन्होंने कहा कि जनकल्याण कार्यों में राशि खर्च करने की चिंता न करें. लोगों को परेशानी से बचाने के लिए राशि की समस्या आड़े नहीं आयेगी.
विभाग अपनी सक्रियता बढ़ाये : सीपी सिंह
बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने विभाग से सक्रियता बढ़ाने का कहा. उन्होंने पहाड़ी मंदिर के नीचे वाले इलाके में पेयजल समस्या की बात भी रखी. कहा गया कि वहां नयी पाइपलाइन बिछायी जा रही है. बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम के कचरा उठाने वाले वाहनों तथा जनसंपर्क के वाहन से पेयजल आपूर्ति की सूचना लोगों तक पहुंचायी जायेगी. जनसंवाद में जो शिकायतें आयेंगी, उन्हें विभाग तक पहुंचाया जायेगा और उसका त्वरित निदान होगा. लोगों को पेयजल आपूर्ति के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी.
बैठक में ये लोग थे उपस्थित : नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, उद्योग सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, पेयजल आपूर्ति विभाग की सचिव अाराधना पटनायक समेत अन्य अधिकारी.