19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू प्रसाद यादव राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना, एम्स में होगा इलाज

रांची : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव बुधवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हो गये.. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में इलाज करा रहे लालू प्रसाद को मेडिकल बोर्ड ने यात्रा के लिए फिट घोषित कर दिया है. रिम्स की ओर […]

रांची : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव बुधवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हो गये.. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में इलाज करा रहे लालू प्रसाद को मेडिकल बोर्ड ने यात्रा के लिए फिट घोषित कर दिया है. रिम्स की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि लालू का ब्लड प्रेशर, पल्स नॉर्मल है. सिर्फ शुगर और सीरम क्रिटनीन कुछ बढ़ा हुआ है. सीरम क्रिटनीन के इलाज के लिए ही उन्हें एम्स रेफर किया जा रहा है.

लालू प्रसाद यादव रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से नयी दिल्ली जा रहे हैं. राजधानी के फर्स्ट एसी में उनके साथ विधायक भोला यादव और अन्य लोग जा रहे हैं. ट्रेन में लालू के लिए खाने की विशेष व्यवस्था की गयी है. मैनेजर को निर्देश दिया गया है कि लालू को ट्रेन में किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

रांची रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए भोला यादव ने सरकार पर असहयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा हमने हवाई जहाज से जाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन नहीं मिली. उन्होंने कहा कि हमारे नेता ठीक होकर लौटेंगे. मौके पर भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता व लालू समर्थक जुटे थे.

उनके साथ भोला यादव के अलावा छह और नेता गये हैं.

इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट पहुंचे लालू प्रसाद, चारा घोटाला में मिली सजा के खिलाफ की अपील

रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में सजा भुगत रहे लालू की तबीयत बिगड़ जाने पर उन्हें रिम्स में भर्ती करवाया गया था. बताया जा रहा था कि उनकी किडनी में गंभीर समस्या है. उनकी सेहत में सुधार नहीं होने की वजह से रिम्स के डॉक्टर भी चिंतित थे. तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कह दिया था कि यदि लालू प्रसाद को कुछ हो गया, तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. लेकिन, अब स्थिति स्पष्ट हो गयी है.

रिम्स की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि उनकी छाती में कोई समस्या नहीं है. चेस्ट क्लियर है. ब्लडप्रेशर 120/79 (नॉर्मल) है. पल्स भी 70 मिनट प्रति सेकेंड है, जो सामान्य है. ब्लड शुगर का स्तर 164 और सीरम क्रिटनीन 1.64 हो गया है. बढ़ेहुए सीरम क्रिटनीन की वजह से ही लालू की सेहत में सुधार नहीं हो रहा है. सोमवार को उनके चेहरे में सूजन आ गयी थी. लालू ने इंसुलीन लेने से भी इन्कार कर दिया था.

इसे भी पढ़ें : VIDEO : कैसी है लालू की सेहत? रांची में रहेंगे या जायेंगे दिल्ली?

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि चारा घोटाला के चार मामलों में लालू प्रसाद यादव को साढ़े 27 साल की सजा हो चुकी है. चारा घोटाला मामले में सजा मिलने के बाद से ही वह रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें