15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JVM किन मुद्दों के साथ लड़ेगा निगम चुनाव, पढ़ें

रांची : झारखंड निकाय चुनाव में आज प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिल गया. प्रभात खबर डॉट कॉम की निगम सीरीज में आज पढ़ें, जेवीएम के मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवारों से की गयी बातचीत का अंश. चुनाव में जेवीएम का हाल क्या है ? चुनाव जीतने की रणनीति क्या होगी, किन मुद्दों को जनता तक […]

रांची : झारखंड निकाय चुनाव में आज प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिल गया. प्रभात खबर डॉट कॉम की निगम सीरीज में आज पढ़ें, जेवीएम के मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवारों से की गयी बातचीत का अंश. चुनाव में जेवीएम का हाल क्या है ? चुनाव जीतने की रणनीति क्या होगी, किन मुद्दों को जनता तक लेकर वो जायेंगे. इन तमाम सवालों को लेकर हमने जेवीएम के मेयर उम्‍मीदवार शिव कच्छप और डिप्टी मेयर उम्‍मीदवार उत्तम यादव से बात की. पढ़ें पूरी खबर.

जनता वोट क्यों दे
जेवीएम से मेयर पद के उम्मीदवार शिव कच्छप और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार उत्तम यादव दोनों अपनी जीत का दावा करते हुए कहते हैं, हमने जनता के बीच काम किया है. उत्तम ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, मैंने पहाड़ी मंदिर में झंडे के लिए अनशन किया, गरीबों के लिए खाना और कपड़े का इंतजाम किया, तिरंगा यात्रा निकाला. मेयर पद के उम्मीदवार शिव कहते हैं मैंने गरीबों के लिए काम किया है. जनता के बीच रहा हूं उनकी परेशानी नजदीक से समझता हूं. जनता मेरे साथ है.
किन – किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेंगे
शिव कहते हैं, नगर निगम पर भाजपा का कब्जा था. इससे चुनकर आये लोग आपसी राजनीति में उलझे रहे. एकदूसरे को नीचा दिखाते रहे. लोगों के लिए काम नहीं किया. कभी अफसर से उलझ गये तो कभी जनता के हितों से. मैं सबको साथ लेकर चलूंगा. सड़क, नाली, बिजली और पानी यह सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. कई लोगों को लाल कार्ड, प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला. होल्डिंग टैक्स में बढोत्तरी की गयी इस पर काम करूंगा. उत्तम भी इन्ही मुद्दों को सामने रखते हुए कहते हैं, पिछले पांच सालों का अनुभव जनता के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है. छोटी- छोटी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है. स्मार्टसिटी बड़े लोगों के लिए है.
.
जीतकर आये तो पहला काम क्या करेंगे
मेयर पद के उम्मीदवार शिव कहते हैं होल्डिंग टैक्स एक बड़ा मुद्दा है. छोटी – छोटी चीजें जो कम दिखती हैं असल में वह बड़े मुद्दे हैं. लोगों तक जरूरी चीजें नहीं पहुंचती तो असंतोष हो जाता है. मैं इन चीजों के लिए काम करूंगा. उत्तम भी कुछ इसी तरह का जवाब देते हुए कहते हैं, वार्ड में जाकर वहां की समस्याओं को समझेंगे. आम जनता के समर्थन में उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए अगर नगर निगम के खिलाफ सरकार के खिलाफ भी जाना पड़ा तो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें