राजधानी में रोज हो रही है चेन छिनतई की घटनाएं, पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम
II अजय दयाल II खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रही हैं शहर की महिलाएं, घरों से निकलना हुआ मुश्किल रांची : राजधानी में चेन छिनतई की घटनाओं ने महिलाओं का घर से बाहर निकलना दूभर कर दिया है. आलम यह है कि सुबह दूध लेने जाने का समय हो या बच्चों को स्कूल पहुंचाने […]
II अजय दयाल II
खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रही हैं शहर की महिलाएं, घरों से निकलना हुआ मुश्किल
रांची : राजधानी में चेन छिनतई की घटनाओं ने महिलाओं का घर से बाहर निकलना दूभर कर दिया है. आलम यह है कि सुबह दूध लेने जाने का समय हो या बच्चों को स्कूल पहुंचाने का या फिर पूजा करने के लिए मंदिर जाने का, कभी भी कहीं भी महिलाएं खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रही हैं. कई बार तो अपराधी पिस्टल के बल पर भी चेन छिनतई कर चुके है़ं लगभग प्रत्येक दिन किसी ने किसी इलाके में एक महिला से चेन की छिनतई होती है़
हैरत तो यह है कि एक ओर जहां अधिकतर मामले थाना तक नहीं पहुंचते हैं, वहीं दूसरी तरफ कई मामले में पुलिस के पास साक्ष्य होने के बाद भी अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. नतीजतन, अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है़ महिलाओं का कहना है कि पुलिस के पास जाने से कोई फायदा नहीं है, क्योंकि चेन तो मिलना नहीं है़ समय भी बर्बाद होता और तनाव होता है सो अलग.
केस : वन
पांच मार्च : डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की चाची अलका विजयवर्गीय(54 वर्ष) से एक बाइक पर सवार दो युवक चेन छीन कर फरार हो गये़ घटना सुबह 8़ 40 बजे की है़ कुछ लोगों ने उनका पीछा भी किया लेकिन वे हाथ नहीं आये.
इस संबंध में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ अलका विजयवर्गीय, कोकर एसबीआइ एटीएम गली में रहती है़ं सामने की दुकान में लगे सीसीटीवी में अपराधियाें का फुटेज भी आया था़ लेकिन अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है.
केस : दो
17 मार्च : लालपुर थाना क्षेत्र के पीस रोड में शारदामोई अपार्टमेंट के सामने पिस्टल दिखा कर दो अपराधियों ने दोपहर 3:30 बजे कमला देवी(55 वर्ष) से चेन छीन ली. इसकी जानकारी लालपुर थाना और पीसीआर को दी गयी़
डंगरा टोली निवासी जगदीश महतो की पत्नी कमला देवी पीस रोड स्थित वल्लभ अपार्टमेंट जा रही थी़ं तभी बिना नंबर पल्सर बाइक पर दो अपराधी आये और चेन खींच कर कोकर डिस्टलरी की ओर भाग गये़ कमला देवी ने शोर भी मचाया, लेकिन पिस्टल के भय से कोई भी व्यक्ति अपराधियों को पकड़ने के लिए सामने नहीं आया़
केस : तीन
20 मार्च : डीएवी आलोक की शिक्षिका अंजु सिंह की 60 हजार से अधिक कीमत की चेन बाइक सवार दो अपराधियों ने छिन ली थी़ घटना डीएवी कपिलदेव के सामने से हुई थी. उन्होंने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ शिक्षिका सेटेलाइट कॉलाेनी की रहने वाली है़ं
इस माह में हुईं घटनाएं
पांच मार्च-
सदर थाना क्षेत्र के कोकर बिजली ऑफिस स्थित शिव मंदिर के समीप महिला से चेन की छिनतई़
13 मार्च-
सदर थाना क्षेत्र के बूटी के हनुमान नगर में बिजली विभाग के पूर्व एसडीओ की पत्नी से चेन की छिनतई़
18 मार्च- लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान में देवी सिंह से चेन की छिनतई़
24 मार्च- बरियातू मोरहाबादी के अंतु चौक पर मिनी यादव से चेन की छिनतई़
पकड़ा गया था सरगना
पुलिस ने गिरोह के सरगना प्रमोद बर्मन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. सूत्रों के अनुसार प्रमोद के जेल जाने के बाद से चेन छिनतई की घटनाओं में काफी कमी आयी थी. लेकिन जब से प्रमोद बर्मन जेल से बाहर निकला है तब से छिनतई की घटना फिर से बढ़ गयी है़ प्रमोद मुख्य रूप से रातू के काटू का रहने वाला है.
सीआइडी रिपोर्ट के अनुसार ये हैं गिरोह के सक्रिय सदस्य
सीआइडी रिपोर्ट के अनुसार प्रमोद बर्मन ने बताया था कि उसके गिरोह के सक्रिय सदस्यों में अधिकतर लोहरदगा जिले के रहने वाले हैं जिनमें मुख्य रूप से असीरूद्दीन अंसारी, कमरूल अंसारी, नौशाद अंसारी, महबूल अंसारी, इकबाल अंसारी, हफीजुल अंसारी, इस्तेखार अंसारी, वकील अंसारी, सद्दाम अंसारी, जमील अंसारी शामिल है. वहीं दो अपराधी सद्दाम अंसारी और कयूम अंसारी लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कर्बला चौक के रहने वाले हैं. इन सभी को प्रमोद द्वारा रांची में सेल्टर दिया गया है. सभी सदस्य रांची के हर कोने में चेन छिनतई कर प्रमोद के पास जमा करते हैं.