रांची : दूसरे के खाते में डाला जा रहा है पीएम आवास योजना का पैसा

II मनोज लाल II रांची : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का पैसा लाभुक के बजाय दूसरों के खाते में डाले जाने का मामला सामने आया है. कोडरमा, दुमका, गढ़वा, पलामू, लातेहार में इस तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिली है. इसके बाद विभाग ने कार्रवाई शुरू की है. कोडरमा में विभाग ने अपनी जांच टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 8:59 AM
II मनोज लाल II
रांची : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का पैसा लाभुक के बजाय दूसरों के खाते में डाले जाने का मामला सामने आया है. कोडरमा, दुमका, गढ़वा, पलामू, लातेहार में इस तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिली है. इसके बाद विभाग ने कार्रवाई शुरू की है. कोडरमा में विभाग ने अपनी जांच टीम भेजी थी. वहां डोमचांच में गड़बड़ी सामने आयी. यह पाया गया है कि गलत खाते में पैसे डाल दिये गये हैं.
इसके बाद तुरंत वहां के मुखिया के अधिकार जब्त करने का आदेश दिया गया. साथ ही बीडीओ नारायण राम को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया है. ग्रामीण विकास विभाग ने उनकी संचिका कार्मिक विभाग को भेज दी है. वहीं कंप्यूटर अॉपरेटर व बीपीअो को भी हटा दिया गया है.
विभाग को यह रिपोर्ट मिली है कि गढ़वा में करीब 30, कोडरमा में 10 से अधिक, दुमका के जामा व मसलिया में 22 व लातेहार के बरियातू में करीब 10 मामले गड़बड़ी के हैं. इन सारे मामलों में दूसरे के खाते में राशि चली गयी है. इस पर प्रथम दृष्टया उप विकास आयुक्तों का कहना है कि कुछ मामलों में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ है. सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी है. पर विभाग को यह अंदेशा है कि गिरोह सक्रिय है, जो प्रखंड के कर्मियों के साथ मिला हुआ है.
यही वजह है कि लाभुक के खाते का नंबर बदल दिया जा रहा है और राशि दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दी जा रही है. यानी फंड ट्रांसफर अॉर्डर (एफटीअो) में गड़बड़ी के मामले हैं. अब विभाग इन सारे जिलों में जांच करायेगा. पहले चरण में लातेहार, पलामू व गढ़वा में जांच के लिए टीम भेजी जायेगी. टीम इसकी जांच करेगी कि आखिर कैसे लाभुक के खाते के बजाय दूसरे के खाते में राशि ट्रांसफर हो रही है. इसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version