रांची : बच्चों का विकास सरकार की प्राथमिकता में
बच्चों को वापस लाने के अलावा उनका पुनर्वास भी जरूरी, डीके सक्सेना ने कहा 2016 से अब तक ट्रैफिकिंग के 55 अभियुक्त हो चुके हैं गिरफ्तार रांची : राज्य पोषण मिशन के महानिदेशक डीके सक्सेना ने कहा कि बच्चों का कल्याण अौर विकास सरकार की उच्च प्राथमिकता में है. चाहे वह कुपोषण हो, शिक्षा हो […]
बच्चों को वापस लाने के अलावा उनका पुनर्वास भी जरूरी, डीके सक्सेना ने कहा
2016 से अब तक ट्रैफिकिंग के 55 अभियुक्त हो चुके हैं गिरफ्तार
रांची : राज्य पोषण मिशन के महानिदेशक डीके सक्सेना ने कहा कि बच्चों का कल्याण अौर विकास सरकार की उच्च प्राथमिकता में है. चाहे वह कुपोषण हो, शिक्षा हो या स्वास्थ्य का मामला. बच्चों के पलायन अौर ट्रैफिकिंग के मुद्दे पर भी सरकार गंभीर है.
यह बड़ा मुद्दा है अौर अगर कहीं कोई खामियां हैं तो सभी को मिल कर उसे दूर करने का प्रयास करना होगा. श्री सक्सेना बुधवार को कैपिटोल हिल में सेव द चिल्ड्रेन के तत्वावधान में आयोजित परामर्शी बैठक में बोल रहे थे. इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग तथा झारखंड स्टेट चाइल्ड प्रोटेक्शन सोसाइटी का भी सहयोग रहा
इसमें विभिन्न जिलों से आये चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी (सीडब्ल्यूसी) अौर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाअों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.इससे पूर्व सेव द चिल्ड्रेन के जेनरल मैनेजर महादेव हांसदा ने कहा कि जो भी बच्चे ट्रैफिकिंग का शिकार होकर बाहर गये हैं, उन्हें वापस लाने का प्रयास होना चाहिए. ज्यादातर बच्चे दिल्ली जाते हैं, इसलिए झारखंड (रांची) अौर दिल्ली के बीच किस तरह तालमेल हो, ताकि बच्चों को सुरक्षित वापस लाया जा सके, इस पर साेचने की जरूरत है. इसके लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित होना चाहिए. चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी को अौर मजबूत करना होगा. बच्चों को वापस लाने के अलावा उनका पुनर्वास भी जरूरी है.
सभी जिलों में हो एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट
झारखंड स्टेट चाइल्ड प्रोटेक्शन सोसाइटी के सदस्य पिजूस सेनगुप्ता ने कहा कि अभी बच्चों की ट्रैफिकिंग अौर पलायन से जुड़े मुद्दे पर अलग अलग संस्थाएं काम कर रही हैं.
सभी को मिल कर काम करना होगा. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट अभी आठ जिलों में ही है. जबकि यह सभी जिलों में होना चाहिए. प्लान इंडिया के अनूप होरे ने कहा कि बच्चे इस समाज या राज्य के लिए मुद्दे नहीं है क्योंकि कि वे वोटर नहीं है. बच्चों के मुद्दों को राजनीतिक या सामाजिक मुद्दों की तरह नहीं समझा जाता है.
सिमडेगा से आये एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के आरके कुजूर ने कहा कि 2016 से अभी तक ट्रैफिकिंग के 55 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. यह काफी चैलेंजिंग काम है. विभिन्न जिलों से पहुंचे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में सेव द चिल्ड्रेन के असिस्टेंट मैनेजर संजय कुमार, प्रोग्राम को-आर्डिनेटर दिव्या ज्योति तिग्गा सहित अन्य उपस्थित थे.