Advertisement
रांची : राजधानी में जल्द बनेगा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर
रांची : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजधानी रांची में कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का निर्माण जल्द शुरू होगा. इस सेंटर के निर्माण पर करीब डेढ़ सौ करोड़ की लागत आयेगी. इसके लिए टेंडर की तकनीकी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है. राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक राजेश शर्मा ने […]
रांची : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजधानी रांची में कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का निर्माण जल्द शुरू होगा. इस सेंटर के निर्माण पर करीब डेढ़ सौ करोड़ की लागत आयेगी. इसके लिए टेंडर की तकनीकी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है.
राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक राजेश शर्मा ने नगर निगम सभागार में पिछले तीन दिनों से तीन कंपनियों द्वारा आयोजित प्रूफ ऑफ कांसेप्ट का बुधवार को जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से हनीवेल, एलएंडटी व बेल कंपनी के अधिकारियों के प्रेजेंटेशन को देखा और सुना. श्री शर्मा ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि जितनी कम समय में इस बहुउद्देशीय परियोजना को धरातल पर उतारा जाये, उतना ही शहर के लिए बेहतर है.
श्री शर्मा ने कहा की सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत वेस्ट उठाने वाली गाड़ियों और जगह-जगह डस्टबिन में लगे सेंसर के संकेत के आधार पर गाड़ियां वहीं जाएंगे, जहां पर डस्टबिन कचरा से भरा होगा. लिहाजा धन के रूप में जलने वाला गाड़ियों में डीजल की खपत में भी कमी आयेगी.
मौके पर नगर आयुक्त डॉक्टर शांतनु अग्रहरि ने कहा की राजधानी में नगर निगम की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं को हम और कारगर बना सकेंगे. उन्होंने कहा कि आये दिन लोगों को यहां की ट्रैफिक व्यवस्था से शिकायत रहती है, जिसे हम दुरुस्त कर पायेंगे. नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि पुलिस सर्विलांस से लेकर इन्वायरमेंटल सेंसर सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ पब्लिक के लिए काफी मददगार साबित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement