Loading election data...

AIIMS में भर्ती होने से पहले नीतीश पर बरसे लालू प्रसाद, कहा : बीजेपी ने बिहार को बर्बाद कर दिया

रांची : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एम्स में विशेष इलाज के लिए दिल्ली पहुंचने गये हैं. गुरुवार को नयी दिल्ली स्टेशन पर उतरने के बाद मीडिया के एक सवाल के जवाब में लालू प्रसाद ने कहा, ‘नीतीश कुमार अब खत्म हो चुका है. पूरे बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 12:19 PM

रांची : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एम्स में विशेष इलाज के लिए दिल्ली पहुंचने गये हैं. गुरुवार को नयी दिल्ली स्टेशन पर उतरने के बाद मीडिया के एक सवाल के जवाब में लालू प्रसाद ने कहा, ‘नीतीश कुमार अब खत्म हो चुका है. पूरे बिहार में दंगे और हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. भाजपा ने पूरे बिहार में आग लगा दी है.’

बिहार के हालात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिहार की स्थिति खराब कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी उनकी तबीयत खराब है, वहां के बारे में ज्यादा जानकारी उन्हें नहीं है.

चारा घोटाला के चार मामलों में दोषी करार दिये गये लालू प्रसाद यादव को रांची के रिम्स से दिल्ली के एम्स में रेफर किया गया है.उन्हें रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में सजा भुगत रहे थे. इसी दौरान 17 मार्च को उनकी तबीयत बिगड़ गयी और उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया. जांच में पता चला कि लालू प्रसाद कम से कम 10 बीमारियों से जूझ रहे हैं.

उनकी स्थिति बेहद गंभीर थी. किडनी में कुछ गंभीर समस्या थी और सीरम क्रिटनीन बढ़ा हुआ था. इसलिए बेहतर इलाज के लिए उन्हें एम्स ले जाने की सलाह दी गयी. रिम्स की मेडिकल बोर्ड की सलाह के बाद राजधानी एक्सप्रेस से बुधवार को उन्हें रांची से दिल्ली ले जाया गया.

Next Article

Exit mobile version