मतदाताओं पर लुभावने वादों के अस्त्र चला रहे प्रत्याशी, ‘नगर सरकार’ चुनने के लिए तेज हुआ प्रचार
रांची : निकाय चुनाव की बिसात पर चुनावी जंग छिड़ चुकी है. इसके लिए प्रचार की धार भी तेज हो गयी है. गली-मोहल्लों से लेकर चौक-चौराहों तक प्रत्याशी लुभावने वादों का अस्त्र चला रहे हैं. पोस्टर, फ्लैक्स, हैंडबिल, पंपलेट, साइन बोर्ड और सीडी के रूप में प्रत्याशियों के तरकश से प्रचार के तीर निकल रहे […]
रांची : निकाय चुनाव की बिसात पर चुनावी जंग छिड़ चुकी है. इसके लिए प्रचार की धार भी तेज हो गयी है. गली-मोहल्लों से लेकर चौक-चौराहों तक प्रत्याशी लुभावने वादों का अस्त्र चला रहे हैं. पोस्टर, फ्लैक्स, हैंडबिल, पंपलेट, साइन बोर्ड और सीडी के रूप में प्रत्याशियों के तरकश से प्रचार के तीर निकल रहे हैं.
फेसबुक, ह्वाट्सअप और ट्वीटर जैसी सोशल साइटों पर हाइटेक प्रचार चरम पर है. मेयर व डिप्टी मेयर के प्रत्याशी पूरे शहर में घूम कर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. पार्षद प्रत्याशी अपने क्षेत्र के मोहल्लों में पदयात्रा कर वोट के जुगाड़ में लगे हुए हैं. लाउड स्पीकर से प्रत्याशियों का चुनाव चिह्न बता वोट मांगने की प्रक्रिया धीरे-धीरे शबाब पर पहुंचने लगी है.
विज्ञापन एजेंसियों की बल्ले-बल्ले
निकाय चुनाव में विज्ञापन एजेंसियों की भी बल्ले-बल्ले हो गयी है. शहर की विज्ञापन एजेंसियों में बड़ी संख्या में प्रत्याशी पोस्टर, फ्लैक्स, हैंडबिल, पंपलेट और साइन बोर्ड छपवाने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में ऐडवटिजमेंट एजेंसियों ने अपने रेट में भी बढ़ोतरी कर दी है. शहर के कई बड़े ऐडवटिजमेंट एजेंसियों को तो सांस लेने की भी फुर्सत नहीं मिल रही है.
खर्च पर है आयोग की कड़ी नजर
चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किये जानेवाले खर्च पर राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर है. आयोग ने सभी जिलों को चुनाव खर्च पर विशेष ध्यान देने और प्रतिदिन रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है.
मालूम हो कि आयोग ने निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के लिए प्रचार खर्च की सीमा भी तय कर दी है. चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिए वीडियो और उड़न दस्ते का भी गठन किया गया है. खर्च का ब्योरा नहीं देने वाले प्रत्याशी पर भी नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी.
नगर निगम में प्रचार खर्च की सीमा
मेयर के पद के लिए चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा पांच लाख रुपये
पार्षद पद के लिए चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 1.50 लाख रुपये
प्रत्याशियों का रोजाना औसतन खर्च
गाड़ी 500 से 800 रुपये तक (गाड़ी के अनुसार)
पेट्रोल पर खर्च 800 रुपये/दिन
ड्राइवर/हेल्पर 200 रुपये/दिन
जेनरेटर चार से पांच सौ रुपये/दिन
प्रचार के लिए निकले लोगों पर खर्च 150 रुपये/व्यक्ति
प्रचार में एक बार लगनेवाला औसत खर्च
फ्लैक्स 30,000 से 70,000 रुपये तक
हैंडबिल/पोस्टर 8,000 से 18000 रुपये तक
पंपलेट 2,500 से 3,000 रुपये तक
पोस्टर चिपकाने में खर्च एक रुपये/पोस्टर
साइन बोर्ड 2500 से 3500 रुपये तक
साइनबोर्ड लगाने में खर्च 500 रुपये/साइनबोर्ड
ऑडियो सीडी 1800 से 2500 रुपये
नगर परिषद में प्रचार खर्च की सीमा
अध्यक्ष पद के लिए प्रचार खर्च की अधिकतम सीमा तीन लाख रुपये
पार्षद पद के लिए प्रचार खर्च की अधिकतम सीमा एक लाख रुपये
नगर पंचायत में प्रचार खर्च की सीमा
अध्यक्ष पद के लिए प्रचार खर्च की अधिकतम सीमा दो लाख रुपये
पार्षद पद के लिए प्रचार खर्च की अधिकतम सीमा 50 हजार रुपये