Advertisement
झारखंड : खूंटी में दो पीएलएफआइ उग्रवादी ढेर, मारे गये नक्सलियों की शिनाख्त अब तक नहीं हुई
रांची : प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ के तिलकेश्वर गोप और याकूब केरकेट्टा दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की गुरुवार को मुठभेड़ हो गयी. इसमें दो उग्रवादी मारे गये हैं. जबकि कुछ और उग्रवादियों को गाेली लगने का दावा पुलिस ने किया है. मारे गये नक्सलियों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है. हालांकि अंदेशा जताया जा […]
रांची : प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ के तिलकेश्वर गोप और याकूब केरकेट्टा दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की गुरुवार को मुठभेड़ हो गयी. इसमें दो उग्रवादी मारे गये हैं. जबकि कुछ और उग्रवादियों को गाेली लगने का दावा पुलिस ने किया है. मारे गये नक्सलियों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है.
हालांकि अंदेशा जताया जा रहा है कि मारे गये उग्रवादी जोहन बरला और चौहान केरकेट्टा हो सकते है. मुठभेड़ कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बकसपुर पंचायत के रेगड़ा जंगल में हुई है.
मौके से पुलिस ने एक रायफल, एक डबल बैरल गन, कारतूस, पिट्ठू, विस्फोटक सामग्री आैर एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. सर्च अभियान जारी है. मुठभेड़ के दौरान रांची रेंज के डीआइजी अमोल होमकर, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और खूंटी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा सदल-बल शामिल थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तिलकेश्वर गोप और याकूब केरकेट्टा का दस्ता कर्रा के रेगड़ा जंगल के रास्ते से गुजरनेवाला है. इसी सूचना पर पुलिस ने सर्च शुरू किया.
पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और फायरिंग शुरू कर दी. इसमें दो उग्रवादी मौके पर मारे गये. घटना स्थल पर जगह-जगह खून के धब्बे दिख रहे थे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ और उग्रवादियों को गोली लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement