Advertisement
झामुमो ने जारी किया संकल्प पत्र, कहा- जीते तो हर तीन महीने में देंगे रिपोर्ट कार्ड
रांची : झामुमो ने निगम चुनाव को लेकर संकल्प पत्र जारी किया है़ रांची निगम क्षेत्र में आधारभूत संरचना, यातायात, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा को बेहतर करने का वादा किया है़ पार्टी की ओर से यह भी घोषणा की गयी है कि उनके प्रत्याशी अगर चुनाव जीतते हैं, तो हर तीन महीने में अपने काम […]
रांची : झामुमो ने निगम चुनाव को लेकर संकल्प पत्र जारी किया है़ रांची निगम क्षेत्र में आधारभूत संरचना, यातायात, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा को बेहतर करने का वादा किया है़
पार्टी की ओर से यह भी घोषणा की गयी है कि उनके प्रत्याशी अगर चुनाव जीतते हैं, तो हर तीन महीने में अपने काम का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे़ मौके पर पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, प्रवक्ता राजकुमार पांडेय, मेयर पद की प्रत्याशी वर्षा गाड़ी व डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी अशरफ खान चुन्नू ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया़
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि यह संकल्प पत्र जनता की आकांक्षाओं का संग्रह है़ हम दृढ़ इच्छा के साथ इस संकल्प को पांच वर्ष नहीं, दो वर्ष में ही पूरा करेंगे़ हमारे लिए दो वर्ष ही काफी होगा़ चुनाव जीत कर आनेवाले प्रत्याशी इस संकल्प को पूरा करने में पूरी ताकत लगायेंगे़ हम विफल होंगे, तो सजा के हकदार होंगे़ पार्टी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता की तरह चुनाव में जुटेंगे़
क्या है संकल्प पत्र में
आधारभूत संरचना
प्रति परिवार प्रतिदिन नि:शुल्क 40 लीटर आरओ पानी, प्रति वार्ड में आरओ प्लांट की स्थापना, गैर मजरुआ जमीन पर हर वार्ड में पार्क, बच्चों के लिए मनोरंजन स्थल, निगम क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरण का विशेष ख्याल, हर वार्ड में सामुदायिक भवन, 100 व्यक्तियों की क्षमता वाला वाचनालय, हर वार्ड में प्रमाण पत्र के लिए वार्ड कार्यालय. होल्डिंग टैक्स की पुनर्समीक्षा. स्लम क्षेत्र में बहुमंजिला मकान का निर्माण़ कामकाजी महिला के लिये हॉस्टल़
यातायात
शहर के 12 स्थानों पर सिटी बस के लिए स्टैंड, महिलाओं के लिए विशेष यातायात व्यवस्था, छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क पार्किंग व्यवस्था, स्मार्ट ट्रैफिक व्यवस्था़ इसके साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी सुविधा दुरुस्त करने की बात कही गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement