झारखंड : रांची जिले में पुलिस पर हावी होने लगे उग्रवादी, मार्च महीने में हुई इतनी हत्याएं
II अजय दयाल II रांची : रांची जिले में उग्रवादी पुलिस पर हावी होने लगे हैं. हाल के दिनों में उग्रवादियों ने जिले में कई घटनाओं को अंजाम दिया है. शुक्रवार को तो उग्रवादियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां चला कर नगड़ी में इंजीनियर व मुंशी की हत्या कर दी और चालक को जख्मी कर दिया. […]
II अजय दयाल II
रांची : रांची जिले में उग्रवादी पुलिस पर हावी होने लगे हैं. हाल के दिनों में उग्रवादियों ने जिले में कई घटनाओं को अंजाम दिया है. शुक्रवार को तो उग्रवादियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां चला कर नगड़ी में इंजीनियर व मुंशी की हत्या कर दी और चालक को जख्मी कर दिया.
इस घटना को गुरुवार को खूंटी और रांची पुलिस द्वारा कर्रा में संयुक्त कार्रवाई करते हुए पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को मार गिराने के बाद बदले के रूप में देखा जा रहा है. कुछ दिन पहले तुपुदाना में पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने एक व्यवसायी से लेवी मांगी थी.
पुलिस को इसकी जानकारी हो गयी थी. जब उग्रवादी तय जगह पर लेवी लेने पहुंचे, तो पुलिस भी वहां पहले से मौजूद थी. इस दौरान भी उग्रवादियों ने पुलिस पर अंधाधुंध गोलियां चलायी थी. इस घटना के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. वहीं कुछ दिन पहले नामकुम में भी उग्रवादियों ने एक व्यवसायी से लेवी की मांग की थी. इस सिलसिले में नामकुम पुलिस ने कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, लेकिन इस मामले में भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं आया.
अतिरिक्त 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती भी अपराध रोकने में असफल :
रांची जिला में मार्च में हो रही लगातार घटनाओं को देखते हुए राज्य पुलिस के आला अधिकारी गंभीर हुए थे. अपराध पर रोकथाम के लिए जिला को अतिरिक्त एक एसपी, चार डीएसपी, पांच इंस्पेक्टर, चार दारोगा व 300 पुलिसकर्मी दिये गये थे, लेकिन ये भी अपराध रोकने में असफल रहे. इतने पुलिसकर्मियों के होने के बावजूद भी भाजपा नेता की हत्या का खुलासा एक पखवाड़ा के बाद 26 मार्च को हो सका. इस कांड का मुख्य शूटर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है़
मार्च महीने में हुई हत्याएं
02 मार्च : बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड में शिवा लोहरा की हत्या.
05 मार्च : तुपुदाना में एक व्यक्ति की हत्या के बाद शव को जला कर फेंका़
06 मार्च : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला में जमीन कारोबारी
सलाम खान की गोली मारकर हत्या.
10 मार्च : नगड़ी में राजद नेता कैलाश प्रसाद सोनी की गोली मारकर हत्या.
11 मार्च : तुपुदाना ओपी क्षेत्र में कॉलेज छात्र प्रीतम मुंडा को गोली
मारकर किया घायल.
11 मार्च : नगड़ी रेलवे स्टेशन के बाहर लोहरदगा के भाजपा नेता पंकज लाल
गुप्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
.
15 मार्च : चुटिया थाना के पावर हाउस के पास घर में घुस कर रांची कॉलेज
के रिटायर्ड कर्मी अरुण नाग की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या.
22 मार्च : जगन्नाथपुर के चंदा घासी में संजय साहू की गोली मार कर हत्या