चारा घोटाले मामले में गवाही दर्ज

रांची : चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार (आरसी 47ए/96) से जुड़े मामले में शनिवार को एडिशनल इनकम टैक्स कमिश्नर (तत्कालीन) प्रेम वर्मा की गवाही दर्ज की गयी. इन्होंने अपनी गवाही में चारा घोटाला के आपूर्तिकर्ताअों के यहां इनकम टैक्स द्वारा छापामारी में सीज की गयी रकम से संबंधित ब्योरा दिया. प्रेम वर्मा ने सीजर लिस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2018 12:56 AM

रांची : चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार (आरसी 47ए/96) से जुड़े मामले में शनिवार को एडिशनल इनकम टैक्स कमिश्नर (तत्कालीन) प्रेम वर्मा की गवाही दर्ज की गयी. इन्होंने अपनी गवाही में चारा घोटाला के आपूर्तिकर्ताअों के यहां इनकम टैक्स द्वारा छापामारी में सीज की गयी रकम से संबंधित ब्योरा दिया. प्रेम वर्मा ने सीजर लिस्ट की पहचान की, जिसमें आपूर्तिकर्ताअों के यहां छापा मारने के बाद जब्त किये गये रकम का ब्योरा था. सीजर लिस्ट से पता चलता है कि आरोपी बीपी सिन्हा के यहां से 12 लाख 34 हजार 647 रुपये, छोटानागपुर कैसल फूड सप्लायर के यहां 23 लाख 10 हजार, मो सईद के यहां 99 लाख 85 हजार 461 रुपये, सनाउल हक के यहां 52 लाख 12 हजार 255 रुपये जब्त किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version