कटहल मोड़ के पास खुला बीएसएनएल का नया दूरभाष केंद्र

रांची़ : बीएसएनएल ने कटहल मोड़ के पास नया दूरभाष केंद्र एवं 3जी बीटीएस शुरू किया. शनिवार को इसका उदघाटन बीएसएनएल के सीजीएम केके ठाकुर ने किया. रांची के महाप्रबंधक अरबिंद प्रसाद ने कहा कि नये दूरभाष केंद्र से लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड, एफटीटीएच, लीज्ड लाइन, एमपीएलएस वीपीएन के साथ-साथ हाइ स्पीड मोबाइल डाटा सेवा मिलेगी. एसएमएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2018 1:03 AM

रांची़ : बीएसएनएल ने कटहल मोड़ के पास नया दूरभाष केंद्र एवं 3जी बीटीएस शुरू किया. शनिवार को इसका उदघाटन बीएसएनएल के सीजीएम केके ठाकुर ने किया.

रांची के महाप्रबंधक अरबिंद प्रसाद ने कहा कि नये दूरभाष केंद्र से लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड, एफटीटीएच, लीज्ड लाइन, एमपीएलएस वीपीएन के साथ-साथ हाइ स्पीड मोबाइल डाटा सेवा मिलेगी. एसएमएस के अलावा टॉल फ्री नंबर 1500 या 18003451500 पर कॉल करके भी नये कनेक्शन की बुकिंग कर सकते हैं. मौके पर उपभोक्ता लाल प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव, उप महाप्रबंधक एसके भगत, एसआर उपाध्याय, मंडल अभियंता आरआर तिवारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version