रेलवे कॉलोनी में इंजीनियरिंग के छात्र ने की आत्महत्या
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के पंचवटी साउथ रेलवे कॉलोनी में रहनेवाले 21 वर्षीय इंजीनियरिंग के छात्र सिद्धार्थ कुमार ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस शनिवार की सुबह उनके घर पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस के अनुसार छात्र शुक्रवार की रात […]
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के पंचवटी साउथ रेलवे कॉलोनी में रहनेवाले 21 वर्षीय इंजीनियरिंग के छात्र सिद्धार्थ कुमार ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस शनिवार की सुबह उनके घर पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस के अनुसार छात्र शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में गया था. शनिवार की सुबह जब वह काफी देकर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तब परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. तब परिजनों ने उसके कमरे का दरवाजा धक्का देकर खोला और अंदर गये. उन्होंने देखा कि सिद्धार्थ का शव स्कीपिंग वायर के सहारे पंखे से लटका है.
पुलिस के अनुसार मृतक छात्र के पिता ने उन्हें बताया कि उनका बेटा पहले चेन्नई वीआइटी से इंजीनियरिंग कर रहा था. लेकिन वहां उसकी तबियत ठीक नहीं रहती थी. इस वजह से वह करीब एक माह पूर्व रांची लौट आया था. वर्तमान में अमेटी, रांची में उसके दाखिले की प्रक्रिया चल रही थी. वह बराबर डिप्रेशन में रहता था. हालांकि डिप्रेशन की वजह की जानकारी परिजनों ने पुलिस को नहीं दी है. पुलिस के अनुसार सिद्धार्थ परिवार का इकलौता संतान था.