रांची : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों को शिथिल करने संबंधी देश की सबसे बड़ी अदालत के फैसले से गुस्साये दलित समुदाय के लोगों ने दो अप्रैल को भारत बंद बुलाया है. कल भारत बंदी के मद्देनजर रांची के कई स्कूलों ने बंद की घोषणा कर दी है.
ये स्कूल रहेंगे बंद
रांची में संत माइकल स्कूल, संत माइकल प्राइमरी और किड्स स्कूल, नन्हे कदम, डीएवी नंदराज व ईस्ट प्वाइंट स्कूल, टेंडर हर्ट, संत माइकल्स स्कूल, प्राइमरी, संत माइकल्स स्कूल किड्स, शेरवुड एकेडमी बहूबाजार, भारत क्राउन पब्लिक स्कूल किशोरगंज व मधुकम, यूनिवर्सल स्कूल पंडरा व अरगोड़ा, शारदा ग्लोबल स्कूल, राइज एकेडमी हटिया, केबी एकेडमी, नन्हे कदम, संत थॉमस, सरस्वती शिशु मंदिर, डीएवी कपिलदेव, ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, फ्लोरेंस नाइटएंगल स्कूल बिरसा चौक, संत कोलंबस स्कूल, (हेहल, पंडरा व मुरमू), लिटिल फ्लावर, (साकेत विहार, हरमू), चिरंजीवी प स्कूल (मोरहाबादी) स्कूल बंद रहेंगे.
देशव्यापी बंद क्यों