झारखंड : दोपहर में दिखा रात का नजारा, बारिश के साथ ओले भी पड़े, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

झारखंड के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर रविवार को दिखा. इसकी वजह से राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. तेज हवाओं की वजह से राजधानी में कई जगहों पर होर्डिंग आदि फट गये. वहीं, कई जगहों पर पेड़ की डाली गिरने व आंधी से बिजली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2018 7:52 AM
झारखंड के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर रविवार को दिखा. इसकी वजह से राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. तेज हवाओं की वजह से राजधानी में कई जगहों पर होर्डिंग आदि फट गये. वहीं, कई जगहों पर पेड़ की डाली गिरने व आंधी से बिजली के उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा है.
इससे पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभाग ने शहर के कई सब स्टेशनों से बिजली आपूर्ति बंद कर दी थी. इस कारण मुख्यमंत्री आवास, राजभवन सहित कई वीआइपी इलाकों को करीब घंटे भर तक बिजली नहीं मिली. राजधानी रांची में मौसम विभाग ने करीब 12 मिमी बारिश दर्ज की है, वहीं हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास दर्ज की गयी.
रांची : राजधानी में रविवार को दोपहर दो बजे के बाद अचानक मौसम बदल गया. देखते ही देखते आसमान में काले घने बादल छा गये. दिन में रात सा नजारा दिखने लगा. दोपहर तीन बजे के करीब आयी आंधी और बारिश शुरू हो गयी.
आंधी-पानी की वजह से हुए नुकसान के कारण राजधानी के बड़े इलाके की बिजली घंटों गुल रही. कई इलाकों में देर शाम तक िबजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी थी. जबकि, कई इलाकों में तारों पर गिरे पेड़ों की डािलयां हटाने और उपकरणाें की मरम्मत का काम जारी था.
जानकारी के अनुसार अरगोड़ा सब स्टेशन के अशोक नगर फीडर और हरमू सब स्टेशन से शाम से बिजली गुल थी. कोकर ग्रामीण सब स्टेशन के लालपुर फीडर से लालपुर चौक के समीप होर्डिंग गिर जाने से दोपहर दो बजे से शाम साढ़े छह बजे तक बिजली बंद रही.
वहीं, कोकर अौद्योगिक फीडर के अौद्योगिक सहित अन्य संबंधित इलाके में दोपहर 2:50 से शाम 4:35 और शाम 5:10 बजे से 6:15 बजे तक बिजली बंद रही. विभाग के अधिकारी ने कहा कि कोकर डिवीजन के सभी सब-स्टेशनों से शाम साढ़े सात बजे तक बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गयी.
पेड़ की डाली गिरने के बाद राजभवन सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बाधित
पेड़ की डाली गिरने के कारण राजभवन सब स्टेशन के सर्किट हाउस फीडर से शाम सवा छह बजे तक कचहरी रोड के उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली थी. उधर, हटिया वन ग्रिड से दोपहर 3.45 बजे से शाम चार बजे तक लाइन ट्रिप करने के कारण नामकुम ग्रिड की बिजली बंद हो गयी थी.
इस ग्रिड को दूसरे स्रोत से बिजली मिलने के कारण इससे कोई असर नहीं पड़ा. हालांकि, सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न 33 केवी फीडर से बिजली की आपूर्ति बंद करा दी गयी थी. इस कारण संबंधित इलाकों और रिम्स को बिजली नहीं मिल पायी थी.
खेलगांव, नामकुम व पॉलिटेक्निक सब स्टेशन से दोपहर सवा तीन से शाम साढ़े चार बजे तक बिजली बंद थी. 33 केवी टाटीसिलवे फीडर से भी उपभोक्ता को घंटों बिजली नहीं मिली. वहीं, 33 केवी हजाम फीडर से भी बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. उधर, पुंदाग सब-स्टेशन से शाम से बिजली गुल हो गयी है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि इस लाइन की पेट्रोलिंग की जा रही है.
आंधी-पानी से कहां क्या नुकसान हुआ
– अशोक नगर में पेड़ गिरने से बिजली का तार टूट गया, जिससे घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही – 33 केवी हरमू फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित है और लाइन में खराबी का पता लगाया जा रहा है – पेड़ गिर जाने के कारण रानी बागान फीडर से बिजली गुल हो गयी थी, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया – 33 केवी हरमू सब स्टेशन से कोईनार टोली के समीप डिश इंश्यूलेटर पंक्चर कर जाने से बिजली बंद हो गयी
– तेज हवा की वजह से लालपुर चौक में होर्डिंग गिर गया था – कचहरी चौक के समीप डाली गिरने के कारण बिजली बंद हो गयी थी – सिंह मोड़ फीडर पर पेड़ की डाली गिर जाने के कारण बिजली बंद हो गयी थी – कुसई कॉलोनी में इंश्यूलेटर पंक्चर कर गया था – परासटोली फीडर में हिनू पुल के समीप पेड़ का डाली गिर गया था – पीएचइडी कॉलोनी हिनू व निवारणपुर में होर्डिंग गिर गया था.
रांची में हुई 12 मिमी बारिश, ओले भी पड़े
50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा
रांची : झारखंड के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से रविवार को राजधानी रांची में करीब 12 मिमी बारिश दर्ज की गयी. वहीं, जमशेदपुर में 26 मिमी बारिश होने की सूचना मौसम विभाग ने दी है. रांची में हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे और जमशेदपुर में हवा की गति 105 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गयी है.
इधर, राजधानी के कुछ इलाकों में ओलवृष्टि की भी सूचना है. दोपहर के बाद राजधानी सहित राज्य के कई जिलों में साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर दिखने लगा. देखते-देखते आकाश में काले घने बादल छा गये, जिसकी वजह से दोपहर ही अंधेरा छा गया.
ऐसे में सड़क पर चल रहे वाहन चलकों को हेड लाइट जलानी पड़ी. वहीं, स्ट्रीट लाइटें भी जला दी गयी थी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रांची में सबसे कम दृश्यता (विजिबिलिटी) 1200 मीटर हो गयी थी. वहीं, जमशेदपुर में दृश्यता 800 मीटर के करीब रही.
अगले तीन दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान विभाग ने चार अप्रैल तक राज्य के कई इलाकों में आकाश में बादल छाये रहने का पूर्वानुमान किया है. विभाग के अनुसार कहीं-कहीं तेज हवा के साथ ओले भी पड़ सकते हैं. रविवार को हुए मौसम में बदलाव का असर तापमान पर दिखा. न्यूनतम तापमान गिर गया. विभाग के अनुसार आगे भी स्थिति इसी तरह रहने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version