नगर निगम चुनाव-2018 :वैसे तो कभी बिना गाड़ी के नहीं चलते सरकार पर फिलहाल पैदल ही कर रहे हैं चुनाव प्रचार

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश ने बांध रखे हैं प्रत्याशियों के हाथ रांची : राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव में विभिन्न पदों पर खड़े उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की संख्या तय कर रखी है. मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार आठ वाहनों को चुनाव प्रचार के लिए लगा सकते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2018 8:32 AM
राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश ने बांध रखे हैं प्रत्याशियों के हाथ
रांची : राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव में विभिन्न पदों पर खड़े उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की संख्या तय कर रखी है. मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार आठ वाहनों को चुनाव प्रचार के लिए लगा सकते हैं. वहीं, वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए चार वाहनों का इस्तेमाल करने की ही छूट दी गयी है. खास बात यह है कि संबंधित पद के उम्मीदवार द्वारा चुनाव प्रचार में वाहनों को इस्तेमाल करने की अनुमति जिला प्रशासन से लेनी होगी.
बिना अनुमति के चुनाव प्रचार के लिए वाहन का इस्तेमाल करनेवाले को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना जायेगा. इधर, रांची नगर निगम में मेयर पद के लिए पांच और डिप्टी मेयर पद के 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, पार्षद के लिए कुल 462 उम्मीदवार जोर लगा रहे हैं. इस लिहाज से यदि सभी उम्मीदवार तय मानक के अनुसार वाहनों को इस्तेमाल करते हैं, तो कुल 2040 वाहन चुनाव प्रचार में लगाये जा सकते हैं. जबकि, जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अब तक विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए कुल 175 वाहनों के उपयोग की अनुमति प्रदान की जा चुकी है.
बूथ मैनेजमेंट के बीच मतदाताओं से मिलना भी जरूरी
जिन उम्मीदवारों ने वाहनों के उपयाेग की अनुमति अब तक नहीं ली है, उनके कई तर्क हैं. कुछ अपने चुनावी कार्यालय के उदघाटन, तो कुछ बूथ मैनेज करने में जुटे हैं. वहीं, कुछ चुनाव प्रचार और अन्य खर्च के लिए पैसों की जुगत लगा रहे हैं.
लेकिन, इन सब के बीच मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए वे लगातार प्रचार भी कर रहे हैं. जिनके पास वाहनों के उपयोग की अनुमति नहीं मिली है, उनमें से कई कड़ी धूप में पैदल ही प्रचार के लिए निकल जा रहे हैं. कुछ साइकिल, तो कुछ समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल से ही प्रचार अभियान में निकल जा रहे हैं. कुछ ऐसे भी हैं, जो या तो ई-रिक्शा या फिर दोस्तों की कार में बिना झंडा आैर बैनर के ही प्रचार कर रहे हैं.
घर-घर मतदाता पर्ची पहुंचाने की तैयारी
प्रत्याशी अभी से ही बूथ मैनेजमेंट में भी जुट गये हैं. वार्ड में बूथ के हिसाब से युवाओं की टोली बैठाने के लिए सूची तैयारी की जा रही है. प्रचार के साथ प्रत्याशी के समर्थकों का दल अपने वार्ड के मतदाताओं के लिए पर्ची बनाने में भी जुट गये हैं. ताकि, मतदान से पहले मतदाताओं की पर्ची उनके घर तक पहुंचा दी जाये.
ई-रिक्शा से करेंगे प्रचार
रांची में डिप्टी मेयर के एक प्रत्याशी ने बताया कि रांची शहर का दायरा बहुत बड़ा है. इसलिए शहर में प्रचार करने के लिए कुछ ई-रिक्शा संचालकों से संपर्क किया जा रहा है. वे ई-रिक्शा से चुनाव प्रचार की योजना बना रहे हैं. कभी-कभी ऑटो से भी प्रचार अभियान में निकल रहे हैं. कुछेक प्रत्याशी ने तो ई-रिक्शा का परमिट लेने की तैयारी में हैं, ताकि उसमें बैनर पोस्टर लगाकर प्रचार अभियान चलाया जा सके.
वाट्सएप के जरिये भी हो रहा प्रचार
सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और ह्वाट्सअप पर भी नगर निगम चुनाव का प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. प्रत्याशियों के समर्थकों ने चुनाव प्रचार के लिए ह्वाट्सअप पर ग्रुप भी बनाया गया है. प्रचार अभियान में जुटी युवाओं की टोली बाकायदा अपने प्रत्याशी के एजेंडा और चुनावी वादों को संदेश के रूप में तैयार कर उसे आगे बढ़ा रही है.
बोले उम्मीदवार : जल्द ही ले लेंगे अनुमति
प्रचार अभियान में जुट गये हैं. प्रचार वाहन के लिए अब तक अनुमति नहीं ले पाये हैं. जल्द ही आवेदन करेंगे. फिलहाल दोस्त की गाड़ी से प्रचार अभियान चला रहे हैं.
मो शाहीद, डिप्टी मेयर प्रत्याशी
प्रचार अभियान के लिए वाहनों की अनुमति नहीं ले पाये हैं. पैदल ही घर-घर जा रहे हैं. लोगों से मिल रहे हैं. दूर-दराज इलाकों में ऑटो व ई-रिक्शा के जरिये प्रचार कर रहे हैं.
संजय कुमार पांडेय
जितना संभव हो रहा है प्रचार कर रहे हैं. नजदीक साइकिल से चल कर प्रचार कर रहे हैं. दूर रहने पर मोटरसाइकिल से घर-घर जा रहे हैं. वाहन के लिए आवेदन करेंगे.
आजम अहमद

Next Article

Exit mobile version