झारखंड : एनकाउंटर में खूंटी, सरेंडर कराने में लोहरदगा अव्वल
रांची : रांची रेंज के पांच जिले रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा में नक्सलियों और उग्रवादियों को एनकाउंटर में मार गिराने में जहां एक ओर खूंटी जिला की पुलिस अव्वल है, वहीं दूसरी ओर नक्सलियों और उग्रवादियों को सरेंडर करा कर मुख्य धारा में लाने में लोहरदगा जिला की पुलिस अव्वल है. एनकाउंटर में […]
रांची : रांची रेंज के पांच जिले रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा में नक्सलियों और उग्रवादियों को एनकाउंटर में मार गिराने में जहां एक ओर खूंटी जिला की पुलिस अव्वल है, वहीं दूसरी ओर नक्सलियों और उग्रवादियों को सरेंडर करा कर मुख्य धारा में लाने में लोहरदगा जिला की पुलिस अव्वल है.
एनकाउंटर में उग्रवादियों को मार गिराने में सिमडेगा जिला पुलिस दूसरे नंबर पर है. इसकी पुष्टि रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर द्वारा पांच जिलों में नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तैयार आंकड़ों से होती है.
आंकड़ा वर्ष 2017 से लेकर 31 मार्च 2018 तक का है. आंकड़ों के अनुसार खूंटी में 12 सितंबर 2017 से लेकर 29 मार्च 2018 के बीच तीन बड़े एनकाउंटर हुए, जिनमें पीएलएफआइ के एरिया कमांडर सहित आठ उग्रवादी मारे गये. वहीं दूसरी ओर 23 सितंबर 2017 को सिमडेगा में एनकाउंटर में एरिया कमांडर सहित पीएलएफआइ के तीन उग्रवादी मारे गये थे. इस दौरान गुमला, रांची और लोहरदगा में एनकाउंटर में कोई उग्रवादी नहीं मारा गया.
आंकड़े बताते हैं कि 2017 से लेकर 31 मार्च 2018 के बीच लोहरदगा पुलिस नक्सलियों को सरेंडर कराने में अव्वल रही. इस दौरान लोहरदगा में 23 उग्रवादी और नक्सलियों ने सरेंडर किया. जिसमें 15 लाख का इनामी नक्सली नकुल यादव, पांच लाख का इनामी मदन यादव, 15 लाख का इनामी उग्रवादी मंजीत साहू और 10 लाख का इनामी उग्रवादी दीपक उरांव के अलावा अन्य नक्सलियों और उग्रवादियों के नाम शामिल हैं. सरेंडर कराने के मामले में खूंटी दूसरे नंबर पर है.
खूंटी पुलिस ने 15 लाख के इनामी नक्सली डिंबा पाहन सहित पांच उग्रवादियों का सरेंडर करवाया. इस दौरान रांची जिला में सिर्फ नक्सली कुंदन पाहन, गुमला जिला में एक नक्सली राजन उर्फ प्रकाश उरांव और सिमडेगा जिला में आकाश सिंह उर्फ कन्हैया दो लाख के इनामी पीएलएफआइ के एरिया कमांडर ने सरेंडर किया. सरेंडर करने वाले इनामी उग्रवादियों के बीच उन पर घोषित इनाम के कुल 90 लाख 50 हजार बांटे गये.
खूंटी में एनकाउंटर में कब-कौन उग्रवादी मारा गया
उग्रवादी संगठन का नाम घटना की तिथि
साल बुढ़ पीएलएफआइ 12 सितंबर, 17
साल बुढ़ की प्रेमिका रोशनी पीएलएफआइ 12 सितंबर, 17
मैना गोप उर्फ विवेक पीएलएफआइ एरिया कमांडर 31 अक्तूबर, 17
अजीत होराे पीएलएफआइ 31 अक्तूबर, 17
बिरसा मुंडा पीएलएफआइ 31 अक्तूबर, 17
पंचम उरांव पीएलएफआइ 31 अक्तूबर, 17
जोहन केरकेट्टा पीएलएफआइ 29 मार्च 2018
रामनाथ तिर्की पीएलएफआइ 29 मार्च 2018
सिमडेगा में एनकाउंटर में कब कौन उग्रवादी मारा गया
राधा नायक पीएलएफआइ एरिया कमांडर 23 सितंबर,17
लालू लोहरा पीएलएफआइ 23 सितंबर, 17
मनीष सुरीन पीएलएफआइ 23 सितंबर, 17