रांची नगर निगम चुनाव :मेयर, डिप्टी मेयर की खींचतान से नहीं हुआ विकास
रांची : हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सह सीपीआइएम के डिप्टी मेयर के उम्मीदवार भवन सिंह ने कहा कि मेयर व डिप्टी मेयर की आपसी खींचतान के कारण राजधानी रांची में विकास का कार्य नहीं हुआ. लोगों को पानी, बिजली, साफ-सफाई, सड़क, नाली, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, शिक्षा स्वास्थ्य आदि की सुविधा नहीं मिल […]
रांची : हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सह सीपीआइएम के डिप्टी मेयर के उम्मीदवार भवन सिंह ने कहा कि मेयर व डिप्टी मेयर की आपसी खींचतान के कारण राजधानी रांची में विकास का कार्य नहीं हुआ. लोगों को पानी, बिजली, साफ-सफाई, सड़क, नाली, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, शिक्षा स्वास्थ्य आदि की सुविधा नहीं मिल पायी. अगर वह चुनाव जीतते हैं, तो सबसे पहले रांची में सप्लाई पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे. उक्त बातें उन्होंने रविवार को प्रेसवार्ता में कही.
श्री सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जाति-धर्म से ऊपर उठकर सभी के लिए मूलभूत सुविधा की व्यवस्था करना, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले को दिल्ली की तर्ज पर उन्हें मालिकाना हक दिलाना, होल्डिंग व अन्य टैक्स को कम कराना, दैनिकभोगी व सफाइकर्मियों को हर माह 10 तारीख तक मजदूरी भुगतान की गारंटी कराना, फुटपाथ दुकानदारों और विस्थापितों की समस्याओं का निराकरण करना, नगर निगम के अस्पतालों का निजीकरण खत्म कर मुफ्त स्वास्थ्य सेवा बहाल करना, सीवरेज-ड्रेनेज तथा नालियों के निर्माण को व्यवस्थित ढंग से कराकर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचाना शामिल है. इस अवसर पर सीपीआइएम के रांची जिला सचिव सुखनाथ लोहरा, राजेंद्रकांत महतो भी उपस्थित थे.