रांची : रांची नगर निगम के चुनावों के लिए प्रचार अभियान तेज हो चुका है. गली-मुहल्लों में प्रचार वाहनशोरमचाने लगे हैं. पहली बार दलतगत आधार पर झारखंड में निकाय चुनाव हो रहे हैं. झारखंड राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़े बताते हैं कि इस बार मेयर पद पर 5 लोग चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें तीन महिला और दो पुरुष हैं. प्रत्याशियों में वर्तमान मेयर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी आशा लकड़ा सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी और सबसे धनवान उम्मीदवार हैं. कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की पर सबसे ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. कुसुम रंजीता सिंह मुंडा एकमात्र मेयर पद की प्रत्याशी हैं, जिनके पास स्कॉर्पियो कार है. उनके पति के पास फॉर्चूनर कार है.
आशा लकड़ा ने अपना पेशा समाज सेवा बताया है. कृषि से भी उनकी आय होती है. उनके पास 23 एकड़ पुश्तैनी जमीन है, स्कूटीकेअलावा 75 ग्राम सोना और एक किलो चांदी है. इन सबका बाजार मूल्य करीब 61,08,000 रुपये होता है.इतनीसंपत्तिमेयरपद के किसी और उम्मीदवार की नहीं है. आशा लकड़ा ने रांची विश्वविद्यालय से एमए और विनोबा भावे विश्वविद्यालय से बीएड की पढ़ाई की है.
इसे भी पढ़ें : रांची नगर निगम चुनाव : सरगरमी तेज, किसी को मिली चूड़ियां, तो किसी को मोतियों का हार, शुरू हुआ चुनाव प्रचार
मैट्रिक तक की पढ़ाई करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की और उनकी पत्नी रीना के पास 16 लाख रुपये से कुछ अधिक की संपत्ति बनती है, जिसमें पति-पत्नी के नाम पर अलग-अलग टीवीएच अपाची मोटरसाइकल हैं, अजय के नाम पर 2160 वर्ग फुट का एक पुश्तैनी भू-खंड है, जिसका बाजार भाव करीब 15 लाख रुपये हैं. 60 हजार रुपये, जिसमें मोटरसाइकिल की कीमत शामिल है. पत्नी रीना तिर्की के पास 10 हजार रुपये नकद और 20 हजार रुपये मूल्य के टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल के अलावा 15 ग्राम सोना भी है, जिसका बाजार भाव 40 हजार रुपये है. इस तरह उनकी पत्नी के पास 70 हजार की संपत्ति है.
वह बिल्डिंग मटेरियल (ईंटा, बालू, गिट्टी) का व्यवसाय करते हैं. उन 3 आपराधिक मुकदमे (कोतवाली थाना में 164/10, 554/09, सुखदेवनगर में 661/16) दर्ज हैं. इन मुकदमों में उनके खिलाफ निम्न धाराएं लगायी गयी हैं : 147, 148, 149, 384, 427, 323, 379. तिर्की पर इन मामलों में आरोप गठित हो चुके हैंऔर दो साल से अधिक के कारावास का प्रावधान है. तीनों मामले अभी लंबित हैं.
इसे भी पढ़ें : रांची नगर निगम चुनाव से पहले 500 लोग भाजपा में शामिल
कुसुम रंजीता सिंह मुंडा सुदेश महतो की पार्टी आजसू के टिकट पर मेयर पद का चुनाव लड़ रही हैं. सीबीएसइ बोर्ड से मैट्रिक पास हैं. ट्यूशन पढ़ाती हैं. पति पेय पदार्थ काबिजनेस करते हैं. कुसुम व्हाट्सएप और फेसबुक का इस्तेमाल करती हैं. 16,91,000 की संपत्ति की मालकिन हैं. उनके पति के पास कुल 12,55,000 की संपत्ति है. इसमें 12 लाख रुपये की फॉर्चूनर कार शामिल है. कुसुम के नाम पर स्कॉर्पियो कार है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है. इस तरह कुल मिलाकर उनके पास 29,46,000 रुपये की संपत्ति है.
बाबू लाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के टिकट पर चुनाव के मैदान में उतरे हैं शिव कुमार कच्छप. रांची विश्वविद्यालय से स्नातक तक की पढ़ाई करने वाले कच्छप सिर्फ व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं. व्यवसाय के साथ-साथ कृषि कार्य से भी जुड़े हैं. शिव कुमार पर कई मुकदमे दर्ज हैं. रांची के सुखदेवनगर (पंडरा ओपी) में कांड संख्या 580/11है,जिसमें आइपीसी की धाराएं 147, 148, 149,452, 427, 379 और 506 लगायी गयी हैं. राजनीति से इतर भी आइपीसी की धाराओं 323, 341, 504 में उन पर मुकदमे दर्ज हैं. उन पर कुछ और मुकदमे दर्ज थे. रांची की चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट संतोषी मुर्मू ने उन्हें आइपीसी की धाराओं 387, 147, 148, 149, 323 से बरी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड नगर निगम चुनाव : 22 के बबुआ को टक्कर देंगे 72 के बुजुर्ग
इनके पास 1,86,000 रुपये की संपत्ति है. इसमें 60,000 रुपये मूल्य का 20 ग्राम सोना शामिल है. पत्नी के नाम पर मोटरसाइकिल है, जिसका बाजार मूल्य 15,000 रुपये है. पत्नी के पास 60 ग्राम सोना भी है. बाजार में इसकी कीमत 1,80,000 रुपये है. कुल मिलाकर पत्नी के पास 2,60,000 रुपये की संपत्ति है. इनके तीन बच्चोंके पास कुल 35,000 रुपये हैं. अचल संपत्ति के नाम पर नगड़ी में एक कच्चा पुश्तैनी मकान है.
झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चाकीप्रत्याशी हैं वर्षा गाड़ी.डोरंडा कॉलेज से इंटर पास वर्षा सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उनके पति नौकरी करते हैं. वर्षा केपास एक स्कूटीहै. पति नौकरी करते हैं और उनके नाम पर मोटरसाइकिल है. वर्षा के पास 30 ग्राम सोना (मूल्य 2 लाख रुपये, एक लाख रुपये मूल्य की चांदी भी), पति के पास 50 हजार रुपये मूल्य का सोना और 10,000 रुपये की चांदी है. वर्षा के पास कुल 4,30,455 रुपये की संपत्ति है, जबकि उनके पति के पास 2,71,214 रुपये और बच्चों केनामपर डाल्टेनगंज स्थित एसबीआइ में 40,937 रुपये जमा हैं. पति सुधीर गाड़ी के पास एक एकड़ से अधिक पुश्तैनी जमीन है, जिसकी कीमत 10.57 लाख रुपये है. वर्षा के पति ने 1,06,420 रुपये लोन ले रखे हैं.