व्यवसायियों और ईंट भट्ठा मालिकों से वसूलते थे लेवी

रांचीः रांची पुलिस ने मांडर थाना क्षेत्र के रिपटीन ग्राम से टीपीसी के दो उग्रवादी मंजूर आलम व सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया है. दोनों रातू थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. पकड़े गये उग्रवादियों के पास से एक नाइन एमएम की पिस्टल (मेड इन इटली), एक कट्टा, चार गोली, दो मैगजीन, चोरी की बाइक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2014 5:45 AM

रांचीः रांची पुलिस ने मांडर थाना क्षेत्र के रिपटीन ग्राम से टीपीसी के दो उग्रवादी मंजूर आलम व सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया है. दोनों रातू थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. पकड़े गये उग्रवादियों के पास से एक नाइन एमएम की पिस्टल (मेड इन इटली), एक कट्टा, चार गोली, दो मैगजीन, चोरी की बाइक व दो मोबाइल बरामद किये गये हैं. दोनों उग्रवादी व्यवसायियों व ईंट भट्ठों के मालिकों से लेवी की वसूली करते थे. पुलिस के अनुसार पकड़े गये उग्रवादी चार व्यवसायियों से 40 हजार से एक लाख रुपये तक लेवी ले चुके हैं.

एसएसपी प्रभात कुमार के अनुसार मांडर, चान्हो व बुढ़मू इलाके में इनकी गतिविधि की सूचना पुलिस को मिली थी. 10 मई को पुलिस को सूचना मिली कि काले रंग की डिस्कवर बाइक पर टीपीसी के दो उग्रवादी करगे, चटवल व बरगड़ी गांव में मकबुल अंसारी, छेदी साव व रसीद अंसारी के ईंट भट्ठों पर रंगदारी मांगने गये हैं. इसी सूचना पर डीएसपी खलारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर उग्रवादियों को घेरा गया. दोनों ने बाइक छोड़ कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी के साथ ग्रामीण एसपी एसके झा व खलारी डीएसपी राधा प्रेम किशोर भी थे.

उग्रवादियों का संबंध हथियार सप्लायर से

मंजूर आलम के पास से पुलिस को मेड इन इटली लिखा पिस्तौल, दो मैगजीन व तीन गोलियां बरामद हुई. वहीं सद्दाम हुसैन के पास से कट्टा व .315 की एक गोली मिली.जो बाइक नक्सली प्रयोग कर रहे थे वह चोरी का है. एसएसपी ने बताया कि मेड इन इटली लिखा पिस्तौल मुंगेर का बना हुआ है. उस पर मेड इन इटली पंच किया गया है. एसएसपी के अनुसार यह साफ है कि उग्रवादियों के संबंध मुंगेर के हथियार सप्लायर से रहे हैं. पुलिस के अनुसार मंजूर आलम पर रातू,कांके व सुखदेवनगर में नामजद प्राथमिकी दर्ज है, जबकि सद्दाम का आपराधिक इतिहास नहीं है.

Next Article

Exit mobile version