22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बंद पर रांची, जमशेदपुर में हिंसा, मेदिनीनगर, कोडरमा और मधुपुर में रोकी ट्रेनें, झड़प में कई घायल

रांची : अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर दलित व आदिवासी संगठनों के भारत बंद के दौरान रांची, जमशेदपुर सहित झारखंड के अन्य इलाकों में भी हिंसा हुई. मेदिनीनगर, गढ़वा, मधुपुर और कोडरमा में बंद समर्थकों ने ट्रेनें रोकी. रांची में पुलिस पर जम कर पथराव […]

रांची : अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर दलित व आदिवासी संगठनों के भारत बंद के दौरान रांची, जमशेदपुर सहित झारखंड के अन्य इलाकों में भी हिंसा हुई. मेदिनीनगर, गढ़वा, मधुपुर और कोडरमा में बंद समर्थकों ने ट्रेनें रोकी. रांची में पुलिस पर जम कर पथराव किया.
घटना में रांची के सिटी एसपी अमन कुमार और कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद को हल्की चोटें लगी. सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता का एक हाथ फ्रैक्चर कर गया. करीब चार घंटे तक पुलिस और बंद समर्थकों के बीच झड़प होती रही. पुलिस ने रांची वीमेंस कॉलेज और आदिवासी होस्टल के पास आंसू गैस के गोले छोड़े. बंद समर्थकों पर लाठियां चलायी. घटना में करीब एक दर्जन युवक और युवतियां भी घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया है.
पलामू के लेस्लीगंज में बंद समर्थकों के पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.रेलवे ट्रैक पर जमा हो गये बंद समर्थक : बंद समर्थकों ने कोडरमा में यडुडीह हॉल्ट के पास तड़के पांच बजे रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. इससे ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ. नयी दिल्ली-कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस ढाई घंटे तक कोडरमा जंक्शन पर खड़ी रही. अन्य कई ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा करना पड़ा. सुबह करीब 7:30 बजे आरपीएफ ने लोगों को रेलवे ट्रैक से हटाया. मेदिनीनगर में बंद समर्थक रेलवे ट्रैक पर बैठ गये.
सुबह नौ बजे तक ट्रैक को जाम रखा. इससे डेहरी-बरवाडीह शटल पैसेंजर, बीडीएम, चोपन सवारी गाड़ी सहित अन्य ट्रेनों के परिचालन में विलंब हुआ. हैदरनगर में बरकाकाना–वाराणसी पैसेंजर ट्रेन को भी रोकने का प्रयास किया. गढ़वा में बंद समर्थकों ने एक घंटे तक गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक को जाम रखा. बेरमो के जरीडीह बाजार रेलवे गेट के पास मालगाड़ी राेक दी. देवघर के मधुपुर में भी बंद समर्थकों ने रेलवे ट्रैक को जाम किया.
हाइवे को किया जाम : जमशेदपुर में भी बंद के दौरान हिंसा हुई. एनएच33 पर पलासबनी-बड़ाबांकी के नजदीक जमशेदपुर से कटक जा रहे ट्रक को आग के हवाले कर दिया. कई स्थानों पर टायर जला कर हाइवे पर आवागमन अवरुद्ध कर दिया. पुलिस पर पथराव भी किया गया.
जवाब में पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया. खूंटी, सिमडेगा और चतरा को छोड़ दिया जाये, तो बाकी के 21 जिलों से पुलिस ने 7649 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया है. बंद के दौरान समर्थकों ने टायर जला कर कई जगहों पर यातायात बाधित किया. शहरी क्षेत्र में करीब 40 फीसदी दुकानें बंद रहीं.
7649 बंद समर्थक गिरफ्तार
जिला गिरफ्तारी
कोडरमा 2137
जमशेदपुर 891
गोड्डा 800
रांची 777
धनबाद 551
गढ़वा 550
देवघर 519
लातेहार 378
हजारीबाग 160
रामगढ़ 154
साहेबगंज 132
पलामू 114
चाईबासा 79
गिरिडीह 74
बोकारो 70
पाकुड़ 50
जामताड़ा 45
दुमका 111
गुमला 28
लोहरदगा 19
सरायकेला 10
कहां-क्या हुआ
गुमला. एनएच सड़क पर टायर जला कर जाम किया
लातेहार. बरवाडीह-बेतला मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया
खूंटी. लंबी-दूरी के वाहन नहीं चले
गिरिडीह : बिरनी में धनवार-सरिया पथ को छह घंटे किया जाम. डुमरी में जगह-जगह लगाया जाम. पचंबा में टायर जला कर प्रदर्शन.
बोकारो : सेक्टर दो स्थित भारत पेट्रोलियम के पंप में तोड़-फोड़. नया मोड़, बिरसा चौक, गरगा पुल, तलगड़िया, पिंड्राजोरा सहित जगह-जगह रोड जाम. बेरमो में ट्रांसपोर्टिंग ठप. भंडारीदह में पुलिस और बंद समर्थकों के बीच हाथापाई. जरीडीह बाजार रेलवे गेट के पास मालगाड़ी रोकी
देवघर : मधुपुर में बंद समर्थक रेल ट्रैक पर उतरे, किया जाम. देवघर-मोहनपुर सड़क घंटों जाम.
दुमका : दुमका-पाकुड़ रोड, भागलपुर मार्ग, देवघर-हंसडीहा मार्ग जाम किया.
गोड्डा : दुकानें बंद रही. आवागमन कुछ घंटों तक रहा प्रभावित
साहेबगंज : साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी व सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस रद्द. पूरे जिले में जगह-जगह सड़क जाम
रामगढ़ : बंद समर्थकों ने सुभाष चौक, पटेल चौक व कोठार चौक पर एनएच जाम किया. दुकानें पूरी तरह से बंद रही
पाकुड़ : पाकुड़-दुमका मार्ग जाम
झारखंड : कहां-क्या हुआ
रांची : पुलिस और बंद समर्थकों में झड़प. सिटी एसपी, कोतवाली डीएसपी व सिटी डीएसपी घायल. पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले भी छोड़े. कई प्रदर्शनकारी भी घायल.
कोडरमा : रांची-पटना रोड पर कुछ देर के लिए जाम. यडुडीह हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक जाम किया. कई ट्रेनें फंसी
मेदिनीनगर : 120 बसें नहीं चली. दुकानें भी बंद रही. डालटेनगंज स्टेशन पर ट्रेनें रोकी. लेस्लीगंज में झड़प. चार पुलिसकर्मी घायल
गढ़वा : एक घंटे तक गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन ट्रैक को जाम किया
जमशेदपुर : एनएच 33 पर पलासबनी-बड़ाबांकी के नजदीक ट्रक को आग के हवाले किया. कई स्थानों पर टायर जला कर हाइवे जाम किया. धातकीडीह में रोड जाम गये पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. लाठी चार्ज कर बंद समर्थकों को खदेड़ा
चतरा : सिमरिया, चतरा, प्रतापपुर, टंडवा, हंटरगंज में वाहनों का परिचालन रोका. टंडवा के आम्रपाली, मगध व पिपरवार में कोयले की ढुलाई ठप करायी.
हजारीबाग : बरही चौक तीन घंटे तक जाम. बरकट्ठा में एक घंटा, चौपारण में दो घंटे तक जीटी रोड ठप
धनबाद : रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शनकारियों ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एसएसपी एवं ग्रामीण एसपी के वाहन को रोका. दुकानें और निजी स्कूल बंद रहें. समर्थकों ने टायर जला कर किया विरोध.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें