24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में 114 पॉजिटिव, 89 स्वस्थ : रिम्स, डोरंडा, रातू रोड, मोरहाबादी व अन्य इलाके से मिले संक्रमित

रांची में गुरुवार काे 114 नये संक्रमित मिले हैं. इन संक्रमिताें में रिम्स से 65 लोग मिले हैं. संक्रमितों में डोरंडा, रातू रोड, मोरहाबादी, हटिया, बरियातू, कांटाटोली अादि इलाके के लोग शामिल हैं.

रांची : रांची में गुरुवार काे 114 नये संक्रमित मिले हैं. इन संक्रमिताें में रिम्स से 65 लोग मिले हैं. संक्रमितों में डोरंडा, रातू रोड, मोरहाबादी, हटिया, बरियातू, कांटाटोली अादि इलाके के लोग शामिल हैं. वहीं, गुरुवार को राजधानी के विभिन्न कोरोना केयर सेंटर से 89 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. स्वस्थ होने वाले लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. रात में रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण कई लोगों काे शुक्रवार को छुट्टी दी जायेगी.

तीन सीनियर डॉक्टर हुए संक्रमित : राजधानी के वरिष्ठ चिकित्सक अब कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. गुरुवार को राजधानी के तीन सीनियर डॉक्टरों को कोरोना संक्रमित होने पर भर्ती किया गया. ये सभी डॉक्टर कोरोना काल में मरीजों को परामर्श दे रहे थे.

हाइकोर्ट के एक और न्यायाधीश हुए भर्ती : झारखंड हाइकोर्ट के एक आैर न्यायाधीश इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं. कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए उन्हें थड़पखना स्थित निजी अस्पताल आॅर्किड में भर्ती कराया गया है. बुधवार को हाइकोर्ट के एक न्यायाधीश व उनके रिश्तेदार के पॉजिटिव पाये गये थे. उनका इलाज रिम्स में चल रहा है. उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की वजह से हाइकोर्ट में अब तक लगभग तीन दर्जन कर्मी पॉजिटिव हो चुके हैं.

चतरा एसपी और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित : चतरा एसपी ऋषभ झा उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाये गये. गुरुवार की देर शाम हुई जांच में दोनों पॉजिटिव पाये गये. इससे एसपी व उनकी पत्नी होम कोरेंटिन हो गये हैं. इसकी पुष्टि एसपी ने खुद की है. कहा कि जांच में मामूली सिम्टम मिला है, बहुत जल्दी ठीक हो जायेंगे. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.

सीआइडी के चार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित : सीआइडी में पदस्थापित चार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इन चारों में एक डीएसपी रैंक के अधिकारी का चालक है, दूसरा सीआइडी मुख्यालय स्थित जनरल सेक्शन का मुंशी है. चालक के संक्रमित होने के बाद डीएसपी ने खुद को कोरेंटिन कर लिया है.

साइबर थाना में दो पाॅजिटिव मिले, थाना सील : कचहरी के सिटी कंट्रोम रूम परिसर स्थित साइबर थाना के दो दारोगा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को थाना बंद कर सैनिटाइज किया गया. शुक्रवार तक थाना सील रहेगा़ साइबर थाना प्रभारी डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि दोनों दारोगा के संपर्क में आनेवाले कर्मियों की जांच का आदेश दिया गया है.

रांची जिले में 7.47 प्रतिशत की दर से मिल रहे मरीज, अब तक 5450 मरीज मिले

रांची. रांची जिले में इन दिनों 7.47 प्रतिशत की दर से मरीज मिल रहे हैं. यानी 100 सैंपल की जांच में सात से अधिक मरीज मिल रहे हैं. रांची जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, रांची जिले में अबतक 72945 सैंपल की जांच हो चुकी है. जिनमें 5450 मरीज मिल चुके हैं. 2722 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 43 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस समय रांची में 2585 एक्टिव केस हैं. रांची जिले का रिकवरी रेट 49.94 प्रतिशत है.

1394 कंटेनमेंट जोन : रांची में गुरुवार को 1235 सैंपल की जांच हुई है. इसमें 658 आरटीपीसीआर मशीन से, 89 ट्रूनेट से और 488 की जांच रैपिड एंटीजेन टेस्ट से हुआ है. रांची में अबतक 1769 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. वर्तमान में 1394 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

एक संक्रमित की मौत : सीआइपी में अपने परिजन का इलाज करा रहे पूर्णिया निवासी अशोक कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी. वह अपने परिजन के साथ संस्थान के रिहेबिटेशन सेंटर में इलाज करा रहे थे. दो दिन पूर्व श्री सिंह में कोरोना के लक्षण मिले थे. इसके बाद उन्हें रिम्स भेजा गया था. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

माननीयों पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की तबियत ठीक : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का स्वास्थ्य सामान्य है. गुरुवार को उनके स्वास्थ्य का रिव्यू किया गया. यूनिट इंचार्ज प्रोफेसर डॉ उमेश प्रसाद की टीम ने उनकी जांच की. जांच में ऑक्सीजन का स्तर 98 से 99 के बीच पाया गया. उनको हल्का बुखार है, सांस लेने में दिक्कत नहीं है. एहतियात के तौर पर बुधवार को उनकी छाती का सीटी स्कैन कराया गया, सब सामान्य मिला है. डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री की तबियत ठीक है. खून जांच की रिपोर्ट भी सामान्य आयी है.

लालू की सुरक्षा में तैनात नाै पुलिसकर्मी पॉजिटिव : रिम्स केली बंगला में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात नाै पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाये गये हैं. गुरुवार शाम को पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आने के बाद लालू का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने रिम्स प्रबंधन व इंसिडेंट कमांडर को सूचना दी है. पाॅजिटिव मिले सुरक्षाकर्मियों को तत्काल हटाने तथा नये पुलिसकर्मियों को तैनात करने को कहा गया है. तैनाती से पहले नये सुरक्षाकर्मियों की जांच होगी. डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू प्रसाद का पुलिसकर्मियों से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क नहीं था, इसलिए अभी उनकी कोरोना जांच नहीं होगी. हालांकि, एक सप्ताह तक लालू प्रसाद पर विशेष नजर रखी जायेगी.

पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय भी कोरोना संक्रमित : गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय कोरोना संक्रमित हो गये हैं. नयी दिल्ली प्रवास के दौरान उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा है कि विगत पांच महीनों से कोरोना काल के दौरान क्षेत्र में आम लोगों के बीच सेवा में रहने के बाद पिछले सप्ताह दिल्ली आये थे. 19 अगस्त को उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया. अभी वे मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव में भर्ती हैं.

आज रिम्स में लगेगा प्लाज्मा डोनेशन कैंप : जिला प्रशासन व रिम्स द्वारा शुक्रवार को रिम्स परिसर में प्लाजमा डोनेशन कैंप लगाया जायेगा. इस दौरान कोरोना को मात दे चुके झारखंड पुलिस के जवान प्लाज्मा डोनेट करेंगे. वहीं, उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए यहां ऑक्सीजन इनेबल बेड लगाने का कदम उठाया जा रहा है.

‘जीवन’ बतायेगा कोरोना से बचाव के उपाय : कोरोना महामारी के बीच फिया फाउंडेशन ने गुरुवार को खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड, गुमला के रायडीह, डुमरी और सिमडेगा के बानो प्रखंड में जीवन (जीदन) कार्यक्रम की शुरुआत की. फाउंडेशन की ओर से खूंटी जिले के कर्रा ब्लॉक के कुल 11 पंचायतों में जीदन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान और संक्रमण के रोकथाम की जानकारी दी जायेगी.

फिया संस्था के स्टेट हेड जॉनसन टोपनो ने इस कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिये ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर, फ्रंट लाइन स्टाफ की नियुक्ति की है. ये सभी स्टाफ सहिया, आंगनबाड़ी, ग्रामसभा, पारंपरिक अगुआ, वार्ड सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे. बताया कि राज्य व केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जायेगा.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें