Advertisement
झारखंड नगर निकाय चुनाव : नगर निकायों की किलेबंदी में जुटी भाजपा
रांची : राज्य के 34 नगर निकायों में हो रहे चुनाव को लेकर भाजपा किलेबंदी में जुट गयी है. इसको लेकर एक-एक नगर निगम क्षेत्र में 10-10 प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पार्टी ने सभी सात मोर्चा के पदाधिकारियों को चुनाव कार्यों में लगाया है. इनकी ओर से अलग-अलग निकाय क्षेत्रों में प्रभारी भी […]
रांची : राज्य के 34 नगर निकायों में हो रहे चुनाव को लेकर भाजपा किलेबंदी में जुट गयी है. इसको लेकर एक-एक नगर निगम क्षेत्र में 10-10 प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पार्टी ने सभी सात मोर्चा के पदाधिकारियों को चुनाव कार्यों में लगाया है. इनकी ओर से अलग-अलग निकाय क्षेत्रों में प्रभारी भी बनाये गये हैं. महिला मोर्चा को संबंधित नगर निकाय में जाकर महिलाओं के बीच पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने को कहा गया है.
इसी प्रकार युवा मोर्चा, एसटी मोर्चा, एससी मोर्चा, ओबीसी मोर्चा व अल्पसंख्यक मोर्चा को भी अलग-अलग समुदाय के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां बताने का जिम्मा सौंपा गया है. इसके अलावा पार्टी की ओर से निकाय चुनाव को लेकर अलग से प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. पहले ही सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त हैं. चुनाव में पार्टी की ओर से नियुक्त प्रभारियों को जिलों में प्रवास कर पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर काम करने को कहा गया है. इसके अलावा पार्टी की ओर से नियुक्त प्रमंडलीय प्रभारी अपने-अपने प्रमंडलों का दौरा कर विभिन्न मोर्चा की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
भाजपा ने नगर निकाय चुनाव में मेयर, डिप्टी मेयर व नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर 68 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. इनके अलावा जिला, मंडल और बूथ अध्यक्षों को भी अपने-अपने स्तर से पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके अलावा संबंधित नगर निगम क्षेत्र में निवास करने वाले जन प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को भी चुनाव में सक्रियता निभाने को कहा गया है.
मुख्यमंत्री भर रहे कार्यकर्ताओं में जोश : निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं. इसकी शुरुआत हजारीबाग से हो चुकी है. मुख्यमंत्री नौ अप्रैल तक अलग-अलग जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने का काम करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement