झारखंड : रहने का आदेश है भोपाल में और रांची में मॉर्निंग वॉक कर रहे योगेंद्र साव

बेल पर जेल से बाहर हैं पूर्व कृषि मंत्री व कांग्रेस नेता योगेंद्र साव रांची : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भोपाल में रह रहे पूर्व कृषि मंत्री व कांग्रेस नेता योगेंद्र साव राजधानी रांची में मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं. श्री साव ने बताया कि वह न्यायालय के काम से रांची आये हैं. न्यायालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 8:48 AM
बेल पर जेल से बाहर हैं पूर्व कृषि मंत्री व कांग्रेस नेता योगेंद्र साव
रांची : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भोपाल में रह रहे पूर्व कृषि मंत्री व कांग्रेस नेता योगेंद्र साव राजधानी रांची में मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं. श्री साव ने बताया कि वह न्यायालय के काम से रांची आये हैं. न्यायालय के काम से ही हजारीबाग भी जाना है.
मालूम हो कि कांग्रेस के पूर्व विधायक योगेंद्र साव बड़कागांव में विधि-व्यवस्था खराब करने से संबंधित एक मामले में बेल पर जेल से बाहर हैं. सुप्रीम कोर्ट ने उनको भोपाल में रहने का आदेश देते हुए केवल न्यायालय के काम से ही झारखंड आने की अनुमति दी है. कोर्ट के आदेशानुसार भोपाल छोड़ने के पहले साव को वहां के एसपी को अनिवार्य रूप से सूचित करना है.
प्रभात खबर से बात करते हुए साव ने कहा : सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मैं भोपाल एसपी को सूचित कर न्यायालय के काम से झारखंड आया हूं. मैंने रांची और हजारीबाग के एसपी को भी अपने आने की सूचना दी है. न्यायालय से संबंधित कार्य समाप्त होते ही मैं वापस भोपाल लौट जाऊंगा. मैं न्यायालय के आदेश का अक्षरश: पालन कर रहा हूं.
मैंने बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की है. वह राज्यसभा चुनाव 2016 को लेकर न्यायालय में मेरे द्वारा दायर किये गये मामले में गवाह हैं. उनके अलावा सुबोधकांत सहाय, हेमंत सोरेन और कई अन्य नेता भी गवाह हैं. मैं न्यायालय के कार्य के सिलसिले में उनसे मिलता रहता हूं. उनसे मेरी मुलाकात को तूल देना ठीक नहीं है.
न्यायालय का सम्मान करते हुए भोपाल एसपी को बता कर आया हूं
साव ने बताया कि उनकी पत्नी निर्मला देवी बच्चों के साथ दिल्ली में है. पिछली और इस बार भी मैं कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए भोपाल के एसपी को सूचित करके आया हूं़ मैं महामाया एक्सप्रेस से आया. यह ट्रेन जसीडीह में रुकती है. मैं वहीं उतरा. मेरी गाड़ी व बॉडीगार्ड को पहुंचने में देर हुई. इस बीच मैं मंदिर गया और पूजा की.
लोगों ने उसकी सीडी बना कर कोर्ट में मेरी बेल कैंसिल करने के लिए मामला दायर कर दिया. साव ने कहा कि कोर्ट ने मेरी दिनचर्या निर्धारित नहीं की है. मैं भगवान पर आस्था रखता हूं. डाइबिटीज पेशेंट हूं. माॅर्निंग वॉक जरूरी है, इसलिए कर रहा हूं.

Next Article

Exit mobile version