झारखंड : डोरंडा कोषागार मामले में कश्मीर के आरटीओ गवाही देने पहुंचे
रांची : चारा घोटाला (डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी) मामले में सोमवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में दो गवाही दर्ज की गयी. इनमें पहला गवाह कश्मीर के आरटीअो इंचार्ज मो शमी राठेर व दूसरा वित्त विभाग पटना सचिवालय के फुलेश्वर पासवान थे. फुलेश्वर ने बताया कि बिहार सचिवालय अनुदेश के […]
रांची : चारा घोटाला (डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी) मामले में सोमवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में दो गवाही दर्ज की गयी. इनमें पहला गवाह कश्मीर के आरटीअो इंचार्ज मो शमी राठेर व दूसरा वित्त विभाग पटना सचिवालय के फुलेश्वर पासवान थे.
फुलेश्वर ने बताया कि बिहार सचिवालय अनुदेश के अनुसार सचिवालय में फाइल का मूवमेंट होता है. मो शफी राठेर ने पूर्व आरटीअो द्वारा सीबीआइ एसपी को लिखे पत्र की पहचान की. पत्र में सीबीआइ द्वारा वाहन के विवरण की जो जानकारी मांगी गयी थी, उससे संबंधित विवरण दर्ज था.
एपीपी की नियुक्ति में तय उम्र सीमा को चुनाैती
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा एपीपी की नियुक्ति में उम्रसीमा एक अगस्त 2017 रखने को चुनाैती दी गयी है. प्रार्थी पांडेय शिशिर कांत शर्मा ने झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दायर की है.
अधिवक्ता राकेश कुमार ने कहा कि उम्र का निर्धारण वर्ष 2013 से करना चाहिए. सरकार का प्रावधान है कि एपीपी की नियुक्ति हर वर्ष की जायेगी, लेकिन एपीपी की पिछली नियुक्ति वर्ष 2012 में हुई थी. उम्मीदवारों का छह वर्ष बेकार चला गया. उन्हें अवसर मिलना चाहिए था.