झारखंड : पार्टी के सभी पद से हटाये गये माले विधायक, जानें पूरा मामला
रांची : माले विधायक राजकुमार यादव को पार्टी ने सभी पदों से हटा दिया है. वह पार्टी में राज्य स्थायी कमेटी और गिरिडीह जिला कमेटी के सदस्य थे. पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के दौरान मतों में हुई गड़बड़ी की जांच कराने का निर्णय लिया है. जांच दो सदस्यीय केंद्रीय कमेटी करेगी. कमेटी में पूर्व विधायक […]
रांची : माले विधायक राजकुमार यादव को पार्टी ने सभी पदों से हटा दिया है. वह पार्टी में राज्य स्थायी कमेटी और गिरिडीह जिला कमेटी के सदस्य थे. पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के दौरान मतों में हुई गड़बड़ी की जांच कराने का निर्णय लिया है. जांच दो सदस्यीय केंद्रीय कमेटी करेगी. कमेटी में पूर्व विधायक राजाराम सिंह और रामजी राय हैं. कमेटी जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी.
पार्टी के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा : पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने का निर्णय लिया था. पार्टी के विधायक ने मतदान भी किया. लेकिन वह इसमें तकनीकी गड़बड़ी की बात कह रहे हैं. इससे जनता के बीच पार्टी की छवि को नुकसान भी हुआ है. पार्टी ने पूर्व में तीन बार चुनाव में मतदान किया था. इसमें गड़बड़ी नहीं हुई थी.पार्टी महेंद्र सिंह के बलिदान को धूमिल होने नहीं देगी. जनता के हितों और लोकतंत्र की रक्षा के लिए पार्टी कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है.