रांची नगर निगम चुनाव: आशा लकड़ा, शिवा, वर्षा व अजय तिर्की को नोटिस, तीन दिनों के अंदर मांगा जवाब
रांची : मेयर पद की प्रत्याशी आशा लकड़ा, शिव कुमार कच्छप, वर्षा गाड़ी व अजय तिर्की को नोटिस जारी किया गया है. इन प्रत्याशियों को मेयर पद की निर्वाची पदाधिकारी अंजलि यादव ने नोटिस जारी किया है. इनसे तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं पाये जाने पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम-2011 […]
रांची : मेयर पद की प्रत्याशी आशा लकड़ा, शिव कुमार कच्छप, वर्षा गाड़ी व अजय तिर्की को नोटिस जारी किया गया है. इन प्रत्याशियों को मेयर पद की निर्वाची पदाधिकारी अंजलि यादव ने नोटिस जारी किया है.
इनसे तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं पाये जाने पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम-2011 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गयी है. मेयर पद की प्रत्याशी आशा लकड़ा ने बिना सूचना दिये चुनाव कार्यालय खोला है.
जबकि, चुनाव कार्यालय खोलने से पूर्व सूचना देना आवश्यक है. वहीं, प्रत्याशी वर्षा गाड़ी ने मिसिरगोंदा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया. साथ ही ई-रिक्शा यूनियन के साथ बिना अनुमति के चुनावी प्रचार किया. यह आचार संहिता उल्लंघन का मामला है.
जबकि, मेयर पद के प्रत्याशी शिव कुमार कच्छप ने बगैर अनुमति के चुनावी सभा का आयोजन किया, जो आचार संहिता उल्लंघन का मामला है. निर्वाची पदाधिकारी अंजलि यादव ने सभी प्रत्याशियों से निर्धारित समय पर जवाब मांगा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.