रांची : पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को किया जायेगा दुरुस्त
रांची : आरआरडीए दुकानदार कल्याण महासंघ द्वारा समर्थित डिप्टी मेयर के प्रत्याशी प्रेम कुमार सिंह ने मंगलवार को होटल लैंडमार्क में अपना चुनावी घोषणा पत्र को जारी किया. इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष आनंद कोठारी, मो शमीम, मो चांद, इंद्रराज आनंद सहित काफी संख्या में महासंघ के सदस्य उपस्थित थे. घोषणा पत्र जारी करते हुए […]
रांची : आरआरडीए दुकानदार कल्याण महासंघ द्वारा समर्थित डिप्टी मेयर के प्रत्याशी प्रेम कुमार सिंह ने मंगलवार को होटल लैंडमार्क में अपना चुनावी घोषणा पत्र को जारी किया. इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष आनंद कोठारी, मो शमीम, मो चांद, इंद्रराज आनंद सहित काफी संख्या में महासंघ के सदस्य उपस्थित थे.
घोषणा पत्र जारी करते हुए श्री सिंह ने कहा कि शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए वे चुनावी मैदान में उतरे हैं. अगर जनता ने साथ दिया, तो शहर के हर कोने में सिटी बस का परिचालन करवाया जायेगा. इसके अलावा शहर के हर घर में नल के माध्यम से पानी पहुंचाने की हमारी योजना है.
क्या-क्या है घोषणा पत्र में
हर वार्ड में सरकारी जमीन पर आधुनिक सब्जी बाजार, पार्क, गार्डन और प्ले ग्राउंड का निर्माण
हर वार्ड में लोगों की सुविधा के लिए पार्षद सेवा कार्यालय व नागरिक सुविधा केंद्र का निर्माण
सड़कों को जाम मुक्त करने के लिए फुटपाथ दुकानदारों को सरकारी जमीन पर बसाया जायेगा
हर वार्ड में विवाह मंडप बनेगा, ताकि लोगों को शादी-ब्याह में मोटी रकम खर्च न करनी पड़े
हर वार्ड में धर्मशाला बनेगी, जिसमें शहर के मोटिया, मजदूर व ठेलेवाले रात्रि विश्राम कर सकें
शहर के तालाबों का जीर्णोद्धार एवं गहरीकरण कराया जायेग, यहां मनोरंजन की सुविधा होगी