रांची : दूसरे दिन भी हुआ आर्म्स लाइसेंस का वेरिफिकेशन

रांची : नगर निगम चुनाव को लेकर रांची जिले के 20 थानों में मंगलवार को भी आर्म्स लाइसेंस का वेरिफिकेशन किया गया. इसके लिए 20 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मालूम हो कि सोमवार और मंगलवार को दो दिनों तक थानों में आर्म्स की जांच होनी थी. लेकिन सोमवार को भारत बंद के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 8:59 AM
रांची : नगर निगम चुनाव को लेकर रांची जिले के 20 थानों में मंगलवार को भी आर्म्स लाइसेंस का वेरिफिकेशन किया गया. इसके लिए 20 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
मालूम हो कि सोमवार और मंगलवार को दो दिनों तक थानों में आर्म्स की जांच होनी थी. लेकिन सोमवार को भारत बंद के दौरान जेल रोड स्थित आदिवासी हॉस्टल में हुए हंगामे के कारण कई थानों में आर्म्स की जांच की कार्रवाई नहीं हो पायी. सोमवार को 200 आर्म्स की जांच हो पायी थी. जानकारी के अनुसार रांची जिले में 3500 लाइसेंसी आर्म्स हैं.
जांच का उद्देश्य : नगर निगम चुनाव में किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके मद्देनजर जांच की जा रही है. इसके तहत ये देखा जा रहा है कि लाइसेंस लेने वाले व्यक्ति के पास ही आर्म्स है या नहीं. वेरिफिकेशन के दौरान लाइसेंसधारी को खुद आर्म्स लेकर थाना बुलाया जा रहा है.