झारखंड :मंडल डैम के पुनर्वासित लोगों को दिया जायेगा विशेष पैकेज, बूढ़ा पहाड़ होगा नक्सल मुक्त : रघुवर

वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग की कार्यशाला में बोले सीएम बेतला/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मंडल डैम का निर्माण हर हाल में पूरा कराया जायेगा. सभी अड़चनों को दूर कर लिया गया है. मंडल डैम का निर्माण होने से डूब क्षेत्र में आने वाले 15 गांवों के लोगों को पुनर्वासित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 6:58 AM
वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग की कार्यशाला में बोले सीएम
बेतला/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मंडल डैम का निर्माण हर हाल में पूरा कराया जायेगा. सभी अड़चनों को दूर कर लिया गया है. मंडल डैम का निर्माण होने से डूब क्षेत्र में आने वाले 15 गांवों के लोगों को पुनर्वासित कर उन्हें विशेष पैकेज दिया जायेगा.
उन्हें राजी करने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. सरकार जंगल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
पदाधिकारी लोगों तक लाभ पहुंचाने की दिशा में ईमानदारी से कार्य करें. श्री दास ने उक्त बातें बुधवार को बेतला में वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में कही.
उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती इलाके में सड़कों का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जायेगा. हरेक गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने की दिशा में काम किया जायेगा.
बेरोजगार युवकों को रोजगार मिले, इसके लिए गांव में वातावरण तैयार किया जा रहा है. इसी दिशा में पलामू टाइगर रिजर्व सहित पूरे लातेहार जिले के गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है. लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने व महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी काम किया जा रहा है. पलामू टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक एमपी सिंह ने वन व पर्यावरण विभाग द्वारा पलामू टाइगर रिजर्व व बेतला नेशनल पार्क के संरक्षण व विकास के लिए जो योजनाएं चलायी जा रही हैं, उसके बारे में बताया.
वहीं प्रस्तावित योजनाओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. उन्होंने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि जंगल क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों के लोगों की बदहाली कैसे दूर की जा सकती है. मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि जो कुछ भी योजनाएं वनवासियों के हित में है, उसे हर हाल में चालू किया जायेगा. महिलाओं को जोहार योजना से जोड़ कर उनकी बेरोजगारी दूर करने का काम होगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार मिले, इस दिशा में काम करने की जरूरत है.
बूढ़ा पहाड़ को कराया जायेगा नक्सल मुक्त
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बूढ़ा पहाड़ को नक्सल मुक्त कराने की दिशा में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान की भी समीक्षा की. उन्होंने पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला से नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की जानकारी लेने के बाद कहा कि बूढ़ा पहाड़ को नक्सल मुक्त कराया जायेगा. बचे हुए नक्सलियों का खात्मा किया जायेगा. भटके युवाओं को मुख्यधारा में लाने का काम किया जायेगा. बूढ़ा पहाड़ तक सड़कों का निर्माण हो व आसपास के गांवों के लोगों तक विकास की किरण पहुंचे, इसके लिए काम किया जायेगा.
इको टूरिज्म बढ़ायें
पलामू टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक एमपी सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि बेतला व पलामू टाइगर रिजर्व में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष काम करने की जरूरत है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विषय पर अलग से बैठक की जायेगी. इको टूरिज्म को बढ़ावा दें़ बैठक के दौरान पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बनने वाली चार सड़कों के निर्माण कार्य को रोकने की बात कही गयी.

Next Article

Exit mobile version