Advertisement
झारखंड : बच्चे के फेफड़े में फंसा था इमली का बीज, रिम्स के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला
पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद निकाला बीज बच्चा पहले से बेहतर है, तेजी से हो रहा सुधार, शीघ्र दी जायेगी अस्पताल से छुट्टी रांची : रातू रोड के मुकेश मुंडा (12 वर्ष) को रिम्स के डॉक्टरों ने नयी जिंदगी दी. पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग (शिशु सर्जरी) के डॉ हीरेंद्र […]
पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद निकाला बीज
बच्चा पहले से बेहतर है, तेजी से हो रहा सुधार, शीघ्र दी जायेगी अस्पताल से छुट्टी
रांची : रातू रोड के मुकेश मुंडा (12 वर्ष) को रिम्स के डॉक्टरों ने नयी जिंदगी दी. पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग (शिशु सर्जरी) के डॉ हीरेंद्र बिरूआ व उनकी टीम ने मुकेश का ऑपरेशन कर उसके बांये फेफड़े में फंसे इमली के बीज को निकाला.
करीब डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन चला. ऑपरेशन के बाद मुकेश पहले से बेहतर है. उसकी स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है. शीघ्र ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी.
डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि तीन महीने से बच्चे को समस्या थी. बायें फेफड़े में इमली का बीज फंसा हुआ था.इस कारण बच्चे को लगातार खांसी होने लगी व उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके बाद परिजन उसे लेकर इएनटी विभाग में डॉ पीके सिंह के आेपीडी में गये, जहां से उसे पीडियाट्रिक विभाग में रेफर कर दिया गया. यहां उसकी आवश्यक जांच करायी गयी. एक्स-रे में पता चला कि फेफड़े में इमली का बीज फंसा हुआ है. ब्रोंकोस्कोपी के माध्यम से फेफड़े में फंसे इमली बीज को निकाला गया.
टीम में ये थे शामिल
पीडियाट्रिक सर्जरी से डॉ हीरेंद्र बिरूआ, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ शक्ति, डॉ उमर, डॉ रीतू व एनेस्थीसिया से डॉ राजेश खन्ना, डॉ लाधू लकड़ा, डॉ मुकेश कुमार व डॉ गीता.
बच्चे के बायें फेफड़े में इमली का बीज फंसा हुआ था. इस कारण उसका बायां फेफड़ा काम नहीं कर रहा था. संक्रमण भी हो गया था. इससे उसकी परेशानी बढ़ गयी थी. ऑपरेशन कर ब्राेंकोस्कोपी के माध्यम से बीज निकाला गया.
डॉ हीरेंद्र बिरूआ, विभागाध्यक्ष, पीडियाट्रिक सर्जरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement