Advertisement
रांची नगर निगम चुनाव : दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है प्रचार की धार
कुर्सी की जंग : राजनीतिक दलों की सक्रियता ने बढ़ाया नगर निकाय चुनाव का रोमांच रांची : राजनीतिक दलों की सक्रियता ने निकाय चुनाव का रोमांच बढ़ा दिया है. हर पार्टी अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरा जोर लगा रही है. कार्यकर्ताओं और समर्थकों को गोलबंद कर मैदान में उतारा जा रहा है. कार्यकर्ताओं […]
कुर्सी की जंग : राजनीतिक दलों की सक्रियता ने बढ़ाया नगर निकाय चुनाव का रोमांच
रांची : राजनीतिक दलों की सक्रियता ने निकाय चुनाव का रोमांच बढ़ा दिया है. हर पार्टी अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरा जोर लगा रही है. कार्यकर्ताओं और समर्थकों को गोलबंद कर मैदान में उतारा जा रहा है. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जवाबदेही दी जा रही है. हर वार्ड, मुहल्ले पर नजर है. प्रचार की धार तेज हुई है. मेयर-डिप्टी मेयर, वार्ड पार्षद के प्रचार वाहनों का शोर तेज है. एक-दूसरे का रास्ता काटने के लिए प्रत्याशी और पार्टियां चौतरफा हमला कर रहे हैं.
रांची : भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर प्रत्याशी संजीव विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं के साथ रांची के विभिन्न मंडलों में बैठक की. वहीं, कई मोहल्लों में जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया. इस क्रम में इटकी रोड, लालपुर मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
साथ ही मधुकम के रुगड़ीगढ़ा में जनसंपर्क अभियान चलाया. इसके बाद गोंडा, हिनू एवं सुखदेव नगर मंडल में चुनावी कार्यालय का उदघाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. शाम में कोकर मंडल के पीस रोड एरिया एवं शांति नगर एरिया में बैठक आयोजित की गयी.
रांची : कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. श्री सहाय ने कांग्रेस समर्थित मेयर उम्मीदवार अजय तिर्की और डिप्टी मेयर के उम्मीदवार डॉ राजेश गुप्ता के पक्ष में जनसंपर्क अभियान भी चलाया.
डॉ गुप्ता ने राजधानी के हिंदपीढ़ी नाला रोड, पीपी कंपाउंड, मेन रोड, करमटोली, न्यू करमटोली, कलाल टोली आदि इलाकों में जनसंपर्क किया. इसमें आदित्य विक्रम जायसवाल, विनय सिन्हा दीपू, राजेश सिन्हा सन्नी, राजीव नारायण प्रसाद, अक्षय सिंह आदि शामिल हुए.
रांची : झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और मनोज पांडेय ने बुधवार को पार्टी कार्यालय से प्रचार वाहन को रवाना किया. मौके पर अंतु तिर्की, रोशन कुमार, अफरोज अंसारी, पवन जेडिया आदि मौजूद थे.
इसके साथ ही पार्टी ने रांची को पांच अलग-अलग क्षेत्रों में बांट कर कार्यकर्ताओं को जवाबदेही दी गयी है. झामुमो मेयर प्रत्याशी वर्षा गाड़ी और डिप्टी मेयर प्रत्याशी अशरफ खान उर्फ चुन्नू खान ने राजधानी के अलग-अलग इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया.
रांची : रांची नगर निगम चुनाव में आजसू पार्टी के महापौर प्रत्याशी कुसुम रंजीता सिंह मुंडा एवं उप महापौर प्रत्याशी मुनचुन राय को समर्थन देने के लिए नंबर रांची महिला महानगर अध्यक्ष सीमा सिंह के द्वारा जारी किया गया. मेयर और डिप्टी मेयर ने कई इलाके में अभियान चलाया पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया.
झाविमो में कार्यकर्ताओं को अलग-अलग वार्ड की जिम्मेदारी दी जा रही है. शहर में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार अभियान को तेज करने के लिए कार्यालय खोले जा रहे हैं. बुधवार को अरगोड़ा चौक में चुनावी कार्यालय का उदघाटन पार्टी के केंद्रीय सचिव श्री राजीव रंजन मिश्रा, मेयर उम्मीदवार शिव कुमार कच्छप, मंडल प्रभारी श्री सूरज शाहदेव ने किया.
कार्यकर्ताओं ने इस क्षेत्र में प्रचार अभियान भी चलाया. पार्टी की शोभा यादव, सुचिता सिंह, सविता कंडुलना, शिव शंकर साहू, जितेंन्द्र वर्मा, उपेंद्र सिंह, नीरज सिंह सहित कई लोग शामिल हुए. झाविमो प्रत्याशियों ने रातू रोड, अपर बाजार, डोरंडा, पुरुलिया रोड सहित कई इलाके में अभियान चलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement