रांची नगर निगम चुनाव : मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए होंगे अलग-अलग रंग के एड्रेस टैग
रांची : मेयर, डिप्टी मेयर, प्रत्याशी के लिए तीन अलग-अलग रंग के एड्रेस टैग होंगे. मेयर के लिए गुलाबी, डिप्टी मेयर के लिए हरा व पार्षद प्रत्याशी के लिए सफेद रंग का एड्रेस टैग तैयार किया जायेगा. नगर निगम चुनाव की प्रभारी श्वेता गुप्ता ने बताया कि एड्रेस टैग की छपाई का कार्य भी शुरू […]
रांची : मेयर, डिप्टी मेयर, प्रत्याशी के लिए तीन अलग-अलग रंग के एड्रेस टैग होंगे. मेयर के लिए गुलाबी, डिप्टी मेयर के लिए हरा व पार्षद प्रत्याशी के लिए सफेद रंग का एड्रेस टैग तैयार किया जायेगा.
नगर निगम चुनाव की प्रभारी श्वेता गुप्ता ने बताया कि एड्रेस टैग की छपाई का कार्य भी शुरू हो चुका है. जल्द ही छप कर आ जायेगा. वहीं, इवीएम का रेंडमाइजेशन 5 अप्रैल को किया जायेगा. रैंडमाइजेशन का कार्य मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में होगा. रैंडमाइजेशन का कार्य प्रत्याशी व ऑब्जर्वर की मौजूदगी में होगी. रांची नगर निगम व बुंडू नगर पंचायत चुनाव में 3000 कंट्रोल यूनिट व 5500 यूनिट बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जायेगा. इसमें 20 फीसदी इवीएम सुरक्षित रहेगा. जानकारी के अनुसार कई मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां एक इवीएम का इस्तेमाल किया जायेगा वहीं, कई ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां तीन-तीन इवीएम का इस्तेमाल होगा.
2479 इवीएम का होगा इस्तेमाल
रांची नगर निगम चुनाव में इस बार 809139 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाता 429217 व महिला मतदाता 379426 मतदाता शामिल हैं. रांची नगर निगम में मतदान के लिए 798 मतदान केंद्र व 10 सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जबकि, बुंडू नगर पंचायत में 16 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
रांची नगर निगम व बुंडू नगर पंचायत को मिलाकर कुल 824 केंद्रों पर मतदान डाले जायेंगे. चुनाव कार्य में कुल 2479 इवीएम का इस्तेमाल किया जायेगा. इनमें से कई इवीएम सुरक्षित भी रखे जायेंगे. ताकि, किसी तरह की खराबी आने पर उसे तुरंत बदला जा सके.
मतदान की तैयारी में जुटा है जिला प्रशासन
शुरू हो गया है एड्रेस टैग की छपाई का काम, ये जल्द ही छप कर आ जायेंगे
आज मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में होगा इवीएम का रैंडमाइजेशन