रांची : आज सामाजिक संगठनों का राजभवन मार्च

रांची : भारत बंद के दौरान रांची में छात्रों पर की गयी पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ राजनीतिक दलों के नेता-कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों के लोग गुरुवार को राजभवन मार्च करेंगे़ इससे पहले मोरहाबादी मैदान में विभिन्न संगठनों के लोग एकत्रित होंगे और फिर वहां से राजभवन के लिए कूच करेंगे. झाविमो नेता बंधु तिर्की ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 8:53 AM
रांची : भारत बंद के दौरान रांची में छात्रों पर की गयी पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ राजनीतिक दलों के नेता-कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों के लोग गुरुवार को राजभवन मार्च करेंगे़ इससे पहले मोरहाबादी मैदान में विभिन्न संगठनों के लोग एकत्रित होंगे और फिर वहां से राजभवन के लिए कूच करेंगे. झाविमो नेता बंधु तिर्की ने बताया कि भारत बंद के दौरान पुलिस ने लोगों पर बर्बर कार्रवाई की है़
लड़कियों को छात्रावास में घुस कर पीटने का काम किया है. राजभवन मार्च के माध्यम से सरकार की कार्रवाई का प्रतिवाद करते हुए राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की जायेगी. हजारों छात्र अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क पर उतरेंगे.
श्री तिर्की ने कहा कि भारत बंद के दौरान हुई घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसके अलावा लोगों के ऊपर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाये.