रांची : सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं निवासी नेयाज से जमीन विवाद में 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. इस बाबत नेयाज ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने रंगदारी मांगने और जान मारने की धमकी देने का आरोप तनवीर व शकील पर लगाया गया है. नेयाज का आरोप है कि 21 मार्च को दिन के करीब 1.30 बजे तनवीर आलम, शकील अहमद व सलमा खातून सहित अन्य लोग हरवे-हथियार से लैस होकर बड़गाईं स्थित उनकी जमीन पर पहुंचे. इसके बाद जेसीबी लगा कर जमीन पर की गयी बाउंड्री को तोड़वा दिया. शिकायतकर्ता का कहना है कि वे जमीन का एकरारनामा दो वर्ष पूर्व करवा कर 37 लाख 30 हजार का भुगतान भी कर चुके हैं.
लेकिन आरोपी पक्ष के लोग रंगदारी के रूप में अब 10 लाख मांग रहे हैं़ शिकायतकर्ता ने आरोपी पक्ष पर गोली मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.