रांची : 359 करोड़ का प्रोजेक्ट, बिछा रहे छह इंच की पाइप लाइन

सीवरेज योजना पर लोगों ने उठाये सवाल रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र के नौ वार्डों में 359 करोड़ की लागत से सीवरेज की पाइप लाइन बिछायी जा रही है. इसका जिम्मा ज्योति बिल्डटेक कंपनी को मिला है. हैरत की बात यह है कि मोहल्ले की मुख्य सड़कों में जहां 12-18 इंच चौड़ी सीवरेज पाइप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 8:56 AM
सीवरेज योजना पर लोगों ने उठाये सवाल
रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र के नौ वार्डों में 359 करोड़ की लागत से सीवरेज की पाइप लाइन बिछायी जा रही है. इसका जिम्मा ज्योति बिल्डटेक कंपनी को मिला है. हैरत की बात यह है कि मोहल्ले की मुख्य सड़कों में जहां 12-18 इंच चौड़ी सीवरेज पाइप लाइन बिछायी जा रही है. वहीं, मुख्य सड़कों से जुड़ने वाले मोहल्लों में मात्र छह इंच व्यास की पाइप लाइन बिछाया जा रही है. इस पर मोरहाबादी एदलहातू के निवासियों ने सवाल उठाया है. इस काम को रोकने के लिए मोहल्ले के लोगों ने मुख्य सचिव व नगर विकास सचिव को पत्र लिखा है.
पत्र में लोगों ने लिखा है कि गलियों में बिछायी जानेवाली इस पाइप का क्षेत्रफल कम से कम 12 इंच होना चाहिए. छह इंच के इस पाइप लाइन से न तो घर से मल निकेलगा. ओर न ही घर से निकलने वाला गंदा जल.
इस प्रकार से अपने शुरुआती दिनों में भले ही इस प्रोजेक्ट से लोगों को कुछ फायदा हो जाये. लेकिन एक से दो माह के अंदर ही यह पाइप लोगों काे लिए परेशानी का सबब बन जायेगा. काफी पतला पाइपलाइन होने के कारण यह जाम होगा यह तय है. इसके बाद जो परिस्थिति उत्पन्न होगी. इसकी कल्पना किसी ने नहीं की है. इसलिए इस पर रोक लगायी जाये.
सर्वे के आधार पर ही मोहल्ले में छह इंच की पाइप लाइन बिछाया जा रही है. पाइप लाइन बिछाने के बाद लोगों को परेशानी नहीं होगी. हमारी व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त है.
यूएन तिवारी, कार्यपालक अभियंता,

Next Article

Exit mobile version