रांची : जेल से निकलने के बाद बड़े अपराधी जुड़ रहे हैं जमीन के कारोबार से

II अमन तिवारी II अपराधियों के सत्यापन के दौरान पुलिस की जांच रिपोर्ट में हुई पुष्टि रांची : राजधानी और आसपास के इलाके में सक्रिय पुराने अपराधी जेल से निकलने के बाद जमीन के कारोबार से जुड़ रहे हैं. अपराधियों के जमीन कारोबार से जुड़ने की पुष्टि सत्यापन के दौरान पुलिस की जांच में हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
II अमन तिवारी II
अपराधियों के सत्यापन के दौरान पुलिस की जांच रिपोर्ट में हुई पुष्टि
रांची : राजधानी और आसपास के इलाके में सक्रिय पुराने अपराधी जेल से निकलने के बाद जमीन के कारोबार से जुड़ रहे हैं. अपराधियों के जमीन कारोबार से जुड़ने की पुष्टि सत्यापन के दौरान पुलिस की जांच में हुई है.
कहीं ऐसा तो नहीं कि जेल से निकलने के बाद जल्द रुपये कमाने और विवादित जमीन पर रुपये लगा कर जमीन कब्जा करने के लिए अपराधी जमीन कारोबार में उतर रहे हैं. अपराधियों के जमीन के धंधे में उतरने के बाद से जमीन विवाद के मामले बढ़ रहे हैं.
इसके कारण राजधानी में हाल के दिनों में जमीन विवाद में जमीन कारोबारी की हत्या, फायरिंग सहित अन्य घटनाएं बढ़ी है. उदाहरण के रूप में बलि साहू की पहचान पुराने अापराधी के रूप में होती है. लेकिन वह फिलहाल जमीन के पेशे से जुड़ गया है. जमीन कारोबार में अपने पार्टनर काशीनाथ महतो का एक करोड़ रुपये हड़पने के लिए उसने अशोक नगर गेट नंबर चार के पास हत्या के इरादे से काशीनाथ पर फायरिंग करवायी थी. लेकिन काशीनाथ इलाज के बाद बच गया.
इन अपराधियों के जमीन कारोबार में उतरने की पुलिस जांच में हो चुकी है पुष्टि
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा का सुरेंद्र कच्छप आर्म्स एक्स के केस में जेल जा चुका है. उसके खिलाफ पुलिस पूर्व में न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. सिटी एसपी अमन कुमार ने जब पांच और छह फरवरी 2018 को उसकी गतिविधियों का सत्यापन कराया, तब उसके जमीन के कारोबार से जुड़ने की जानकारी मिली.
1. तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सिलाटोन का कुदरत अंसारी पूर्व में कोतवाली थाना से जेल जा चुका है. सिटी एसपी ने उसकी गतिविधियों का सत्यापन 14 जनवरी को कराया था. सत्यापन के दौरान उसके जमीन के कारोबार से जुड़ने की जानकारी मिली.
2. पंडरा ओपी क्षेत्र के फ्रेंडस कॉलोनी निवासी सागर पाठक पंडरा ओपी से आर्म्स एक्ट के केस में जेल जा चुका है. सिटी एसपी ने उसकी गतिविधि का सत्यापन 13 जनवरी को कराया था. सत्यापन के क्रम में उसके भी जमीन कारोबार से जुड़े होने का पता चला.
जमीन विवाद में हुई फायरिंग की हाल की घटना
03 अप्रैल : कांके थाना के बुकरू में जमीन पर बाउंड्री कराने के एवज में रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी मनोज कुमार की पत्थर से कूच कर हत्या.
15 मार्च 2018 : चुटिया थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक निवासी अरुण नाग की जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या.
06 मार्च 2018 : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला में गढ़ा टोली की जमीन विवाद में कुरैशी मुहल्ला निवासी सलाम खान की गोली मार कर हत्या.
01 मार्च 2018 : नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह निवासी जमीन कारोबारी अंकुश कुमार उर्फ आशीष बड़ाइक पर दुर्गा सोरेन चौक पर फायरिंग.
01 फरवरी 2018 : पुंदाग ओपी क्षेत्र के साहू चौक निवासी जमीन कारोबारी काशीनाथ महतो पर जमीन कारोबार के रुपये के विवाद में अशोक नगर गेट नंबर चार के पास फायरिंग.
21 जनवरी2018 : नगड़ी थाना क्षेत्र के गुटुवा बस्ती में जमीन कारोबारी उमेश गंझू और शमशाद की गोली मार कर हत्या.
22 जनवरी 2018 : रातू थाना क्षेत्र के जमीन कारोबारी सुंडील निवासी शंकर काशी की
अपराधियों ने चटकपुर में गोली मार कर
हत्या कर दी़
स्पेशल ब्रांच ने कई मामलाें में की है रिपाेर्ट
अपराधी अनिल शर्मा के बारे में स्पेशल ब्रांच वर्द्धमान कंपाउंड, टैगोर हिल इलाके में जमीन कारोबार में शामिल होने के बारे में रिपोर्ट कर चुका है.
अपराधी लवकुश शर्मा के बारे में स्पेशल ब्रांच टैगोर हिल के पास एक एकड़ जमीन में दिलचस्पी रखने को लेकर बता चुका है.
अपराधी संतोष थापा के खिलाफ स्पेशल ब्रांच के अधिकारी जमीन कारोबार में संलिप्त होने को लेकर रिपोर्ट कर चुके हैं.
कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह के बारे में भी स्पेशल ब्रांच के अधिकारी जमीन कारोबार में शामिल होने को लेकर रिपोर्ट कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >