Advertisement
झारखंड : कुंदन पाहन सहित तीन को पुलिस पेपर सौंपा गया, जानें पूरी खबर
रांची : विधायक रमेश सिंह हत्याकांड मामले में गुरुवार को अदालत में सुनवाई हुई. आरोपी कुंदन पाहन, राधेश्याम बड़ाईक अौर प्रफुल्ल कुमार महतो को पुलिस पेपर सौंपा गया. तीनों को पांच वॉल्यूम में एक हजार पेज का पुलिस पेपर सौंपा गया. मामले में अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 17 अप्रैल तय की है. […]
रांची : विधायक रमेश सिंह हत्याकांड मामले में गुरुवार को अदालत में सुनवाई हुई. आरोपी कुंदन पाहन, राधेश्याम बड़ाईक अौर प्रफुल्ल कुमार महतो को पुलिस पेपर सौंपा गया. तीनों को पांच वॉल्यूम में एक हजार पेज का पुलिस पेपर सौंपा गया.
मामले में अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 17 अप्रैल तय की है. उस दिन अन्य आरोपी पूर्व मंत्री राजा पीटर, शेषनाथ सिंह खरवार, जय गणेश लोहरा, भीम उर्फ अमूस मुंडा व बलराम साहू को पुलिस पेपर सौंपा जायेगा.
गौरतलब है कि नौ जुलाई 2008 को बुंडू के एसएस हाइस्कूल में विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या कर दी गयी थी. हत्याकांड में कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन के दस्ते का नाम सामने आया था. कुंदन पाहन के सरेंडर करने के बाद एनआइए की पूछताछ से मामले में पूर्व मंत्री राजा पीटर का नाम सामने आया था. इसके बाद एनआइए ने राजा पीटर को गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement