रांची : सिल्ली विधानसभा सीट रिक्त होने की सूचना चुनाव आयोग को भेजी
रांची : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सिल्ली विधानसभा सीट के रिक्त होने की सूचना केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दी है. सिल्ली विधानसभा विधायक अमित महतो को न्यायालय द्वारा एक मामले में दो वर्ष की सजा देने से रिक्त हुई है. राज्य की एक और गोमिया विधानसभा सीट विधायक योगेंद्र प्रसाद को भी […]
रांची : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सिल्ली विधानसभा सीट के रिक्त होने की सूचना केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दी है. सिल्ली विधानसभा विधायक अमित महतो को न्यायालय द्वारा एक मामले में दो वर्ष की सजा देने से रिक्त हुई है.
राज्य की एक और गोमिया विधानसभा सीट विधायक योगेंद्र प्रसाद को भी एक मामले में न्यायालय द्वारा सजा दिये जाने से खाली हुई थी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने गोमिया विधानसभा सीट खाली होने की सूचना पहले ही चुनाव आयोग को प्रेषित कर दी थी. अब आयोग सिल्ली और गोमिया विधानसभा में उपचुनाव की तिथि निर्धारित करेगा. उसके बाद चुनाव आयोग द्वारा इसकी घोषणा की जायेगी.