रांची :जमीन कारोबारियों को थाने में लगानी पड़ सकती है हाजिरी

एसएसपी ने डीएसपी-थानेदारों को जमीन कारोबारियों का प्रस्ताव तैयार करने को कहा रांची : राजधानी व आसपास के इलाके में जमीन विवाद के मामले व इससे संबंधित घटनाओं पर नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस जमीन कारोबारियों को थाना में हाजिरी लगवा सकती है. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बुधवार की देर रात बैठक कर जमीन कारोबारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2018 8:40 AM
एसएसपी ने डीएसपी-थानेदारों को जमीन कारोबारियों का प्रस्ताव तैयार करने को कहा
रांची : राजधानी व आसपास के इलाके में जमीन विवाद के मामले व इससे संबंधित घटनाओं पर नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस जमीन कारोबारियों को थाना में हाजिरी लगवा सकती है.
एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बुधवार की देर रात बैठक कर जमीन कारोबारियों के खिलाफ थाना में हाजिरी का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश सभी थानेदारों और डीएसपी को दिया है. एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार से थानेदारों ने वैसे जमीन कारोबारियों को चिह्नित करना शुरू दिया दिया है, जिनके खिलाफ जमीन विवाद से संबंधित पहले से केस दर्ज है.
इसके अलावा जिनके खिलाफ जमीन कब्जा करने या धोखाधड़ी कर जमीन बेचने से संबंधित शिकायत मिलती रही है (जिनके खिलाफ केस दर्ज नहीं है, लेकिन पुलिस की जांच में जमीन कारोबार को लेकर विवाद करने की पुष्टि हो चुकी है), वैसे लोगों का नाम भी थाना हाजिरी में शामिल किया जा सकता है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अभी तक पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए उनके खिलाफ थाना हाजिरी का प्रस्ताव तैयार किया जाता था, लेकिन पिछले कुछ माह में जमीन विवाद और जमीन कारोबार को लेकर राजधानी और आसपास के इलाके में कई घटनाएं हुई हैं. इसके बाद राजधानी में पहली बार जमीन कारोबारियों के खिलाफ थाना हाजिरी का प्रस्ताव तैयार करने निर्णय लिया गया. इसके अलावा जमीन से संबंधित मामले की जांच के लिए थाना में अलग से रजिस्टर रखने का निर्देश भी सभी थानेदारों को दिया है.
पुलिस के अनुसार, हाल की कुछ घटनाओं की जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि जमीन कारोबार के विवाद या जमीन कारोबार में रुपये हड़पने के लिए जमीन कारोबारी शूटरों को सुपारी देकर अपने पार्टनर की हत्या करवा देते हैं. इसका ताजा उदाहरण है- 06 मार्च 2018 को लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला में सलाम खान की हत्या
इस हत्याकांड में फिरोज ने गढ़ाटोली के जमीन विवाद में सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी. वहीं दूसरी ओर 01 फरवरी 2018 को पुंदाग ओपी क्षेत्र के साहू चौक निवासी जमीन कारोबारी काशीनाथ महतो पर जमीन कारोबार में रुपये के विवाद में हत्या के इरादे से बलि साहू ने फायरिंग करवा दी थी. दोनों घटना के पीछे के मास्टरमाइंड और घटना के शिकार लोग भी जमीन कारोबार से जुड़े थे. इसलिए अब जमीन कारोबारियों की गतिविधियों पर भी निगरानी रखना आवश्यक हो गया है.
दागी जमीन कारोबारियों के खिलाफ थाना हाजिरी का प्रस्ताव तैयार कर उसे चिह्नित किया जा रहा है. जमीन से संबंधित मामले की जांच के लिए थानेदारों को अलग से थाने में रजिस्टर रखने को कहा गया है, जिसमें इस बात का उल्लेख होगा कि जमीन विवाद से संबंधित कौन सा मामला आया और मामले की जांच का जिम्मा किस अधिकारी को दिया गया है.
विकास चंद्र श्रीवास्तव, सदर डीएसपी सह पुलिस प्रवक्ता, रांची

Next Article

Exit mobile version