नजरें टिकी रहती हैं स्ट्रांग रूम पर
रांची: ‘सर! न तो दिन में चैन है न रात को ही आराम है. शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे हैं. मच्छर का भी प्रकोप इतना की रात में सोना तो दूर, कुछ देर के लिए बैठना भी दूभर हो गया है, इसके बावजूद हमें जो जिम्मेदारी दी गयी है उसे पूरी निष्ठा से निभाने का […]
रांची: ‘सर! न तो दिन में चैन है न रात को ही आराम है. शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे हैं. मच्छर का भी प्रकोप इतना की रात में सोना तो दूर, कुछ देर के लिए बैठना भी दूभर हो गया है, इसके बावजूद हमें जो जिम्मेदारी दी गयी है उसे पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास कर रहे हैं. हम मतदाताओं के मतों की निगरानी कर रहे हैं.’ यह कहना है पंडरा मतगणना परिसर में बने स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं राजनीतिक दलों के कार्यकताओं का.
पार्टी प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी कैंप कर स्ट्रांग रूम की लगातार निगरानी कर रहे हैं. 24 घंटे ड्यूटी बजा रहे हैं. मतगणना परिसर के बाहर कैंप लगाकर स्ट्रांग रूम पर नजर रख रहे जेवीएम कार्यकर्ता कुलदीप बताते हैं कि सुरक्षा में कोई कमी नहीं है. हम सभी कार्यकर्ता शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे हैं. दो-दो कार्यकर्ता दिन रात ड्यूटी करते हैं. दो कार्यकर्ता रिजर्व में होता है. प्रत्याशी के छह कार्यकर्ताओं को पास जारी किया गया है.
खाने का पैसा प्रत्याशी वहन करते हैं: कैंप कर रहे कार्यकर्ताओं के भोजन पानी की व्यवस्था पार्टी प्रत्याशी की ओर से की गयी है. जबकि, भाजपा के कार्यकर्ता खुद के पैसे से खाना खा रहे हैं. उनका कहना है कि कभी-कभी प्रत्याशी की ओर से भी राशि मिल जाती है.
कांग्रेस-आजसू का नहीं मिला कोई कार्यकर्ता: स्ट्रांग रूम की निगरानी भाजपा व जेवीएम के कार्यकर्ता 24 घंटे कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस,आजसू, आप समेत अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों का एक भी कार्यकर्ता वहां नहीं है. भाजपा कार्यकर्ता रामचंद्र महतो ने कहा कि उन प्रत्याशियों का कोई भी कार्यकर्ता यहां नहीं है. कभी-कभी उनके कार्यकर्ता यहां का हाल देखने आ जाते हैं.
मच्छरों का है प्रकोप, नहीं होती है फॉगिंग: स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में 16 अप्रैल से सीआरपीएफ व पुलिस के जवान लगे हुए हैं. 17 अप्रैल से राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी उस पर नजर रख रहे हैं. मतगणना परिसर में ड्यूटी पर तैनात जवान व कार्यकर्ता मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं. बताते हैं कि 16 अप्रैल से लेकर आज तक सिर्फ चार बार ही फॉगिंग हुई है. वह भी पैरवी करने पर.
कौन-कौन राजनीतिक दल के कार्यकर्ता कर रहे निगरानी: भाजपा: राजेंद्र महतो, रामचंद्र महतो, अनिल महतो, नवीन कुमार, संदीप कुमार व एक अन्य.
जेवीएम: कुलदीप कुमार, रवि जायसवाल, मिंटू ठाकुर, शिव जी, सूरज सिंह व धर्मेद्र सिंह.
केवल पासधारकों को ही अंदर जाने की इजाजत: लोकसभा चुनाव 2014 की मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 16 मई को पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम परिसर में बनाये गये हॉल में मतगणना होगी. मतगणना 17 राउंड तक चलेगी. स्ट्रांग रूम के छह हॉल में विधानसभावार इवीएम रखे हुए हैं. स्ट्रांग रूम का दरवाजा सील है. मतगणना परिसर में चारों ओर सुरक्षा कड़ी है. सीआरपीएफ के 40 जवान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में दिन रात तैनात हैं. प्रत्येक दो घंटे पर इनकी डय़ूटी बदल जाती है. सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर जिलेश सिंह व एएसआइ राजकिशोर सिंह परिसर के प्रवेश द्वार पर तैनात है. कहते है कि चुनाव आयोग द्वारा निर्गत पासवाले ही परिसर में प्रवेश कर सकते है. आयोग ने मतगणना हॉल की तैयारी के लिए 10 मजदूरों को पास निर्गत किया है. वे मतगणना हॉल में आवश्यक तैयारी कर रहे है. श्री सिंह ने कहा जवानों का नाश्ता-भोजन धुर्वा स्थित कैंप से आता है. जबकि पानी रांची नगर निगम की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है. सुरक्षा में तैनात जवान मच्छरों से परेशान है. मच्छरदानी में भी मच्छर घुस जा रहे है.