नगर निकाय चुनाव : झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की सीमाएं होंगी सील
नगर निकाय चुनाव को ले तीन प्रदेशों के पुलिस अफसरों की रांची में हुई बैठक रांची : राज्य में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर तीन प्रदेशों झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के पुलिस अफसरों की बैठक शनिवार को जैप-वन, रांची के खुखरी गेस्ट हाउस में हुई. कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह और […]
नगर निकाय चुनाव को ले तीन प्रदेशों के पुलिस अफसरों की रांची में हुई बैठक
रांची : राज्य में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर तीन प्रदेशों झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के पुलिस अफसरों की बैठक शनिवार को जैप-वन, रांची के खुखरी गेस्ट हाउस में हुई. कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह और रांची रेंज के डीआइजी होमकर अमोल वीणुकांत के नेतृत्व में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि झारखंड के चाईबासा, जमशेदपुर, सरायकेला, लातेहार, रामगढ़, चतरा, रांची, गुमला, सिमडेगा, खूंटी और लोहरदगा जिले की सीमाओं को सील किया जायेगा. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और छत्तीसगढ़ के जसपुर, राउरकेला और बलरामपुर जिले से झारखंड के कई जिलों की सीमाएं सटी हुई हैं.
इंटर स्टेट सीमाओं के अलावा जिले की सीमा, निकाय क्षेत्र और मुख्य मार्गों पर चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा, ताकि नक्सली, आतंकी, अपराधी, पशु तस्कर और शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा जा सके. इसके लिए एक्शन प्लान भी तैयार किया गया है. रांची के शहरी क्षेत्र में भी नौ स्थानों तुपुदाना, नया सराय, दलादली, कटहल मोड़, पंडरा, रॉक गार्डन, चिरौंदी, बूटी मोड़ व नामकुम रोड पर चेक पोस्ट बनाया जायेगा.
बैठक में रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, खूंटी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, गुमला एसपी अंशुमन कुमार, सिमडेगा एसपी संजीव कुमार, लोहरदगा एसपी राजकुमार लकड़ा, सरायकेला एसपी चंदन कुमार सिन्हा के अलावा रामगढ़, जमशेदपुर व चतरा के डीएसपी शामिल हुए. वहीं पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और छत्तीसगढ़ के जसपुर, बलरामपुर और राउरकेला के पुलिस अफसर भी शामिल हुए.
इंटर स्टेट सीमा, जिले की सीमा, निकाय क्षेत्र और मुख्य मार्गों पर चेक पोस्ट लगा कर की जायेगी जांच
नक्सली, आतंकी, अपराधी, पशु तस्कर और शराब माफियाओं पर कसेगा शिकंजा
रांची शहरी क्षेत्र में नौ स्थानों पर बनेगा चेक पोस्ट,सक्रिय अपराधी कुनबा पर भी होगी कार्रवाई
सूचनाओं का हुआ आदान-प्रदान
बैठक के दौरान तीनों प्रदेशों के अफसरों के बीच नक्सलियों, अपराधियों, पशु तस्करों और शराब के अवैध कारोबारियों से संबंधित सूचनाआें का आदान-प्रदान हुआ. साथ यह निर्णय भी लिया गया कि जो भी सूचनाएं आयेंगी, उसे संबंधित राज्यों की पुलिस तक समय पर पहुंचाया जायेगा.
स्लीपर सेल और स्पिलिंटर ग्रुप पर भी रखी जायेगी नजर
पुलिस अफसरों के बीच शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आतंकियों के स्लीपर सेल और उग्रवादियों के स्पिलिंटर ग्रुप पर भी पैनी नजर रखने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा सक्रिय अपराधी कुनबा पर भी कार्रवाई की बात कही गयी.