Loading election data...

झारखंड : जेइ के लिए 1142 अभ्यर्थी सफल घोषित

डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से 1562 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसमें सबसे अधिक जूनियर सिविल इंजीनियर का पद शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2024 4:59 AM

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से डिप्लोमा स्तर (जूनियर इंडीनियर) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का रिजल्ट बुधवार को भी जारी किया गया है. इसमें 1142 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. आयोग के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से जारी रिजल्ट के मुताबिक विभिन्न विभागों के असैनिक जूनियर सिविल इंजीनियर के पदों के विरुद्ध परिणाम जारी किया गया है. नगर विकास विभाग व पेयजल व स्वच्छता विभाग में 176-176, पथ निर्माण विभाग के लिए 428 और जल संसाधन विभाग के लिए 362 अभ्यर्थी सफल रहे. जेएसएससी की वेबसाइट पर उक्त परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि लंबित 78 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल आयोग के विचारोपरांत निर्णय लेकर प्रकाशित किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से 1562 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसमें सबसे अधिक जूनियर सिविल इंजीनियर का पद शामिल है.

Next Article

Exit mobile version